पंजाब में खुलेगी औद्योगिक घराने ओसवाल यूनिवर्सिटी

0
33
badalआई एन वी सी,
लुधियाना,
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री स.सुखबीर सिंह बादल ने देश के प्रमुख औद्योगिक घराने ओसवाल ग्रुप को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान डालने और लुधियाना में ओसवाल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का आह्वान किया है। आज स्थानीय फिरोजपुर सडक़ पर स्थित श्री अरबिंदों कालेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के नए ब्लॉक का उद्घाटन करने के बाद प्रभावशाली समागम को सम्बोधित करते हुए स.बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ओसवाल ग्रुप द्वारा टैक्सटायल क्षेत्र में विशेष ख्याति प्राप्त करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में पांव रखने की प्रशंसा करते हुए स. बादल ने वर्धमान ग्रुप और प्रबंधकीय कमेटी के चेयरमैन श्री एस पी ओसवाल को आमंत्रण दिया कि वह इस विकासमुखी पहल को अकेले कालेज तक ही सीमित ना रखे बल्कि इसको यूनिवर्सिटी का रूप देकर नवयुवकों और राज्य के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान डालें। पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों का वर्णन करते हुए स.बादल ने कहा कि नवयुवकों को व्यवसायिक मुखी शिक्षा से जोडऩे पर हम अधिक से अधिक दे रहे हैं जिस तहत अजीतगढ़ को सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे शिक्षा मुखी पहलकदमियों को बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा स्वीकार किया गया है। उन्होंने कई मिसालें देते हुए बताया िक महेन्द्र गु्रप द्वारा मुल्लांपुर /न्यू चंडीगढ़/  में महेन्द्रा टैक यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का एलान किया है। इसी प्रकार देश की पहली सर्वोत्तम आई टी हब में विश्व प्रसिद्ध कंपनी इन्फोसिस द्वारा अपना प्रोजैक्ट लगाना आरंभ कर दिया है, जबकि विप्रो, टी सी एस और अन्य कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लगाने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त कर चुकी हैं। शीघ्र ही शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब अन्य राज्यों से बहुत आगे निकल जाएगा और यहां के नवयुवकों को नौकरी की तलाश में बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेहतर जीवन और किसी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा की जरूरत संबंधी बोलते हुए स.बादल ने कहा कि उनके निजी जीवन में शिक्षा का बहुत अह्म योगदान है। शिक्षा ने ही उनको सकारात्मक सोच का मालिक बना दिया जिसके सिर पर ही आज राज्य के ढांचा गत विकास के लिए वह कठोर परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व उन्होंने पंजाब को बिजली के पक्ष से आत्म निर्भर बनाने का प्रण किया था जिस संबंधी विरोधी पार्टियां और नकारात्मक सोच वाले अन्य पक्षों द्वारा इसकी आलोचना की गई थी और यह कभी पूरा ना होने वाला सपना करार दिया था परंतु उनको अपने सकारात्मक सोच पर पूरा भरोसा था औरे लगातार प्रयास किए जिसका परिणाम यह हुआ कि आगामी 8 दिसम्बर को पंजाब को अधिकारिक तौर पर पावर सरप्लस स्टेट घोषित किया जाएगा।  इससे पूर्व उप-मुख्यमंत्री को समागम में पहुंचने पर भरपूर स्वागत करते हुए श्री एस पी ओसवाल ने पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और भरोसा दिया कि उनके ग्रुप द्वारा इस दिशा में जिम्मेवार भूमिका अदा की जाएगी। समागम के दौरान स.बादल ने कालेज में निर्मित किए गए नए ब्लॉक का उद्घाटन और कालेज के नए लोगों को जारी भी किया। समागम को अन्य के अतिरिक्त निदेशक कर्नल पी एस चौधरी, प्रिंसीपल आर एल बहल और अन्यों ने भी सम्बोधित किया। कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उप-मुख्यमंत्री का संस्था द्वारा विशेष सन्मान किया गया। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त  पंजाब लोक निर्माण मंत्री, स.शरणजीत सिंह ढिल्लों, औद्योगिक सलाहकार श्री कमल ओसवाल, पंजाब योजना बोर्ड के उप-चेयरमैन श्री राजेन्द्र भंडारी मेयर, चेयरमैन पंजाब एग्रो इंडस्ट्री, नगर निगम के आयुक्त के अतिरिक्त प्रमुख नेता और उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here