पंजाब को पांच क्षेत्रों में बांटा जाएगा

0
32

download (1)आई एन वी सी,
चंडीगढ,
पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने 13047 पंचायतों द्वारा गांवों के विभिंन विकास कार्यो पर खर्च की गई राशि के तीसरी पक्ष आडिट के खाके को आज अंतिम रूप दे दिया है जिक्र योगय है कि पंजाब देश का पहला राज्य है जहां गांवों के विकास कार्यो का वित और कारगुजारी आडिट राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा होगा। आज यहां राजस्व मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. सुरजीत सिंह रखडा को साथ लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुये स. बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के समूह गांवों के बुनियादी ढांचे की तीन पड़ावों में कायाकल्प करने की योजना तैयार की गई है और इस उदेश्य के लिए 24 हजार करोड रूपये की फंडों की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होने कहा कि उनका मुख्य मुददा यह है कि गांवों के विकास कार्यो के लिए दी जाने वाली राशि का संबधित प्रोजैक्टों के लिए ही उचित प्रयोग हो। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में पारदर्शता और जवाबदेही की और बडा कदम उठाते हुये यह निर्णय किया गया है कि समूचे पंजाब को पांच क्षेत्रों में बांटकर प्रत्येक क्षेत्र की जिम्मेवारी स्वंतत्र रूप से राष्ट्रीय आडिट कंपनियों को सौंपी जाए। उन्होने बताया कि लोकल फंडज आडिट विभाग को कंपनियों की सूची को तैयार करने के लिए टैंडर जारी करने के लिए कहा गया है और पहली बार पंचायती फंडों के वितीय आडिट के अतिरिक्त कारगुजारी का आडिट भी छमाही किया जाएगा। उन्होने कहा कि आडिट कंपनियां पंचायतों द्वारा करवाए गये कार्यो को तसदीक करने के लिए सिविल इंजीनियरों की सेवाएं लेगी । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह नही चाहते की इस आडिट के लिए पंचायतों को अपने खाते से खर्चा करना पडे। इस लिए वित विभाग आडिट का सारा खर्चा उठाएगा। स्थानीय सरकार विभाग को समूह स्थानीय ईकाईयों और नगर निगमों में तीसरी पक्ष आडिट शुरू करने के लिए कहते हुये स. बादल ने कहा कि स्थानीय सरकार के लिए भी यह आडिट अनिवार्य हो गया हेै क्योकि पंजाब सरकार राज्य के समूह 147शहरों के बुनियादी ढांचे पर 40 हजार करोड़ रूपये खर्च करने की योजना बंदी कर रही है। उन्होने सचिव स्थानीय सरकार को निर्देश दिये कि स्थानीय सरकार विभाग के वितीय पेेैकेज में तीसरे पक्ष आडिट को भी शामिल किया जाए। इस अवसर पर श्री मनदीप सिंह संधू प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास,श्री डीपी रेडडी सचिव वित ,श्री अशोक कुमार गुप्ता सचिव स्थानीय सरकार ,श्री मनवेश सिंह सिद्धू और श्री अजय कुमार महाजन (दोनों विशेष प्रमुख सचिव उपमुख्यमंत्री) उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here