पंजाबी छात्रा के साथ हुआ फर्जीवाडा

0
32

downloadआई एन वी सी,
चण्डीगढ़,

  • एन आर आई आयोग ने आईजी एन आर आई मामले को कार्यवाही करने के लिए कहा
  • 10-9-2013 तक रिपोर्ट मांगी

एन आर आई आयोग पंजाब ने यूके में पढने वाली छात्रा से वहां के दो वासियों द्वारा धोखे से 8 लाख रूपये हड़पने और जाली वीजा लगाने के मामले में आईजी एन आर आई मामले को कार्यवाही करने के लिए कहा है। आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरदासपुर जिले के गांव गोैराया की निवासी हरप्रीत गौराया द्वारा अपनी शिकायत में बताया गया है कि वह 16-9-10 को डेढ साल के स्टूडेैंट वीजा पर यूके गई थी जहां वह सनडरलैंड यूनिवर्सिटी में पडती थी। उसने बताया कि उस का वीजा 31-1-12 को खत्म हो जाना था और इस संबधी गलैमर आईज और ब्राउनज ब्लैक के मालिक सुरेन्द्रजीत सिंह और जोगिन्द्र कौर को जानकारी थी जिनके पास वह काम करती थी। हरप्रीत ने शिकायत में बताया कि सुरेन्द्र जीत सिंह और जोगिन्द्र कौर ने उसको भरमाया की वह यदि उनको 8 लाख रूपये दे तो उसका वीजा 2 वर्ष और बढवाया जा सकेगा। हरप्रीत ने आगे बताया कि 26-1-12 को उसने 4672 पौड अपने बचत खाते से सुरेन्द्र जीत सिंह और जोगिन्द्र कौर को दिये जबकि बाकी रकम भारत में देने संबधी बातचीत तय हुई इसके अतिरिक्त उसने अपना पासपोर्ट भी उनको दे दिया। हरप्रीत ने दोष लगाया कि उपरोक्त दोनों ने 24-1-12 को उसके पासपोर्ट पर जाली वीजा लगाकर फलाईट से शीघ्र पहले उसको पासपोर्ट वह अपने पुराने वीजे पर भारत पहुंची जहां सुरेन्द्रजीत सिंह और जोगिन्द्र कौर के कहने पर उसने 16-2-12 को शास्त्री नगर बटाला के निवासी डाक्टर गुरूदेव ङ्क्षसह रधावा और उनकी पत्नी को बकाया 3.36 लाख रूपये नकद दे दिये। हरप्रीत ने आगे बताया कि जब 19-2-12 को वह यूके जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो वह यह जानकर दंग रह गई कि उसके पासपोर्ट पर लगा वीजा जाली है उसने बताया कि इसी कारण उसका पासपोर्ट भी काली सूची में डाल दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये आई जी एन आर आई मामले को इस संबधी अपने पत्र पर उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है इसके अतिरिक्त की कार्यवाही संबधी 10-9-13 या इससे पहले आयोग को जानकारी देने संबधी भी कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here