पंचधुनी तपस्या शुरू – महन्त शीलगिरि महाराज बैठे तपस्या पर

0
41

डेरा पीर बाबा रैनकपुरा खोखराकोट के महन्त शीलगिरि महाराज,17वीं पंचधुनी तपस्या.महन्त शीलगिरि जी श्री दिगम्बर जी,महामंडलेश्वर जूना अखाड़ाआई एन वी सी .
रोहतक,
डेरा पीर बाबा रैनकपुरा खोखराकोट के महन्त शीलगिरि महाराज ने आज चारों तरफ धधकते अंगारों के बीच अपनी 17वीं पंचधुनी तपस्या शुरू की है। यह कठिन तपस्या वे हर वर्ष मई व जून माह में एक महीने के लिए करते हैं। यह जानकारी देते हुए माया बचत केंद्र के संरक्षक प्रीत सिंह राठी ने बताया कि महंत जी इससे पहले ऐसी 16 तपस्या कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 10 से 15 हजार भगतजन इस आयोजन में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि महन्त शीलगिरी को श्री दिगम्बर महंत की पदवी भी महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा द्वारा मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि यह डेरा चमारिया रोड स्थित रैनकपुरा में स्थित है तथा महन्त शीलगिरि जी श्री दिगम्बर जी इस डेरे के लगभग 10 वर्षों से महन्त हैं तथा अपनी तपरस्या साधना व कर्मयोग से पूरे रोहतक शहर व आसपास के इलाके के भगतजनों का ज्ञान ध्यान साधना के बल पर भला कर रहे हैं। डेरे में वर्ष में दो, तीन बार भंडारा व विशाल जागरण का आयोजन करवाया जाता है। लगभग 100 से 150 भगतजन रोजाना यहां आरती में सुबह शाम शामिल हो, अपने जीवन को पावन पवित्र व रसमय बनाकर अपनी तथा परिवार की धार्मिक आस्था बना रहे हैं। शुरु हुई पंचधुनी एक महीने के लगभग की तपस्या के बाद दिनांक 6 जून को पूरी होगी। इस दिन एक विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा और 7 जून को पूरा दिन देशी घी का, पूरी, हलवा व लड्डू के प्रसाद का भंडारा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here