पंचकूला में कलाकारों की कारिस्तानी

0
23

sukhjeevan sharmaसुखजीवन शर्मा,
आई एन वी सी,
पंचकूला,
हरियाणा टाउन एवं कंट्री प्लानिंग के प्रधान सचिव एस०एस० ढिल्लों ने सैक्टर-5 के टाऊन पार्क में आयोजित दो दिवसीय 27वे बसंत पुष्पोत्सव का उदघाटन किया। इस बसंत पुष्पोत्सव का शुभारंभ बडे धूम-धमाके के साथ किया गया। हुडा द्वारा समस्त टाउन पार्क को बडी सुंदरता से सुसज्जित किया गया। उत्सव के दौरान विभिन्न कलाकारों ने हैरतंगेज करिशमे प्रस्तुत किए और दर्शकों ने उनकी कलाकारी को गहन रूचि लेकर देखा। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई और इसका उदघाटन भी श्री ढिल्लों के द्वारा किया गया तथा उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उत्सव में पंजाब के फिरोजपुर से आए बाजीगर, लुधियाना जिला से आए बलविंदर सिंह गुरु के नेतृत्व में शानदार भंगडे का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ चण्डीगढ से जतिंदर के नेतत्व में कलाकारों ने गत्तका का शानदार प्रदर्शन किया। अम्बाला से आए दो जोकरों ने डोरीमोन और मिकी माउस सहित 35 कलाकार उत्सव का दर्शकों के लिए आकर्शण केन्द्र बने रहे। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति में एक कलाकार ने आंख बंद करके एक लेटे हुए व्यक्ति की छाती पर रखे केले को तलवार से काटा और उसने हाथ पर रखे एक व्यक्ति को केले को भी तलवार से काट कर दर्शकों को चकित किया। इस कलाकार ने एक व्यक्ति के सिर पर रखे नारियल को भी डंडे के साथ फोड कर दिखाया। इन समस्त कार्यक्रम में एस०एस० ढिल्लो ने विशेष रूचि लेकर देखा तथा उनकी इस कला की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। ढिल्लों ने उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की पेंटिंगस की प्रदर्शनी का भी गहन रूचि लेकर अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि युनीक सोसायटी आफ आर्टिस्टस, पंचकूला, हुडा द्वारा लगाए आयोजित इस उत्सव में गत 12 वर्षों से कला का प्रदर्शन कर रही है। कला के द्वारा सोसायटी ने कला पारखीयों के दिलों में विशेष जगह बनाई है। संस्था ने उभरते हुए चित्रकारों को एक मंच भी प्रदान किया है। कला के क्षेत्र में अस्मर्णीय योगदान के लिए इस संस्था को इस वर्ष को 26 जनवरी, 2013 को पंचकूला में आयोजित गणतंत्र दिवस पर प्रशासन की ओर से वित्त मंत्री एच०एस० चट्ठा द्वारा भी सम्मानित किया गया है। इससे संस्था के कलाकारों का मनोबल भी बढा है। उत्वस के दौरान फूलों के वित्र भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के सजावटी और खाद्य उत्पादों को बेचने के लिए विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए हैं, ताकि दर्शक मेले का अधिक से अधिक समय तक लाभ उठा सकें। इस दो दिव्सीय पुष्पोत्सव के समापन अवसर पर कल 10 मार्च को सायं 4.30 बजे मुख्य प्रशासक, हुड्डा डी०पी०एस० नागर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर मुख्य प्रशासक, हुड्डा डी०पी०एस० नागर, सुरजीत सिहं प्रशासक हुडा, एच०एस० मलिक, सुपरीटैंडिंग इंजिनियर, हुडा, संपदा अधिकारी हुडा अश्वनी शर्मा, जोगी राम, भारत भूषण बंसल सहित हुडा प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा काफी संख्या में दर्शक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here