पंचकूला आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए शक्षम : बंसल

0
29

d k bansal mla panchkulaसुखजीवन शर्मा,
आई एन वी सी,
पंचकूला,
हरियाणा सराकार द्वारा पंचकूला में आग जैसी आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए दो नये हाईड्रोलिक प्लैटफोर्म की मंजूरी मिल गई है जिससे आने वाले संकटों से बचा जा सकेगा। यह जानकारी पचंकूला के विधायक डी०के० बंसल ने आज अपने कार्यालय सैक्टर 12ए में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। विधायक ने बताया कि गत दिनों सैक्टर 11 व सैक्टर 15 की मार्किटों में आग लगने से काफी नुक्सान हो गया था। इस गंभीर मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में उठाया तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जनता के हित को सर्वोपरि मानते हुए पंचकूला में 10 करोड रूपए की राशि के दो हाईड्रोलिक प्लैटफोर्मस की मंजूरी मौके पर ही दे दी। उन्होंने बताया कि गत सात वर्षों में पंचकूला ने अभूतपूर्व विकास किया है जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि पचकूला प्राकृतिक तौर से बेहद सुदर है। इसके तीनों ओर जहां शिवालिक की पहाडियां है वहीं इसमें से एक नदी भी गुजरती है जो इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देती है। इसके साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पंचकूला की सुंदरता को ओर बढाने की दिशा में चहुतरफा विकास करवा रहे हैं और गत तीन सालों में साढे तीन सौ करोड रूपए से भी अधिक राशि खर्च की गई। उन्होंने कहा कि पंचकूला में अनेकों बडी ईमारतों का निर्माण करवाया गया जिनमें विशेषकर सैक्टर 6 में पौने पांच करोड रूपए की लागत से क्षेत्रीय होस्टल के भवन का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि सैक्टर 16 पंचकूला की मार्किट पर ढाई करोड रूपए की राशि खर्च की जा रही है और इसे एक बढिया मार्किट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरवाला खण्ड में कभी भी गांवों के विकास कार्य करवाने के लिए इतनी बडी राशि जारी नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने चालू वित्त वर्ष में बरवाला खण्ड के 20 गांवों को 50 से 70 लाख तथा छोटे गांवों को 30 लाख रूपए तक की राशि मुहैया करवाई है। इतनी राशि पहले कभी भी पंचायतों को विकास कार्य करवाने के लिए नहीं दी गई। इस प्रकार मुख्यमंत्री ने साढे 12 करोड रूपए की राशि विकास कार्यों के लिए दी जो कि एक रिकार्ड है। बंसल ने कहा कि विधानसभा में खेतपराली के पुल का उन्होंने जो मुद्दा उठाया था उसके लिए भी 8 करोड रूपए की राशि स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा टिब्बी के पुल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से 8 करोड रूपए की राशि स्वीकृत करवाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विद्युतिकरण परियोजना के अंतर्गत तीन चरणों में मोरनी खण्ड की 286 ढानियों को विद्युतिकरण 4 करोड 54 लाख रूपए की लागत से करवाया। बंसल ने कहा कि पंचकूला में राजकीय विश्वविद्यालय का मुद्दा भी उन्होंने विधानसभा सत्र में उठाया था। सरकार पंचकूला में गैर सरकारी विश्वविद्यालय खोलने की दिशा में सहयोग करने को तैयार है लेकिन इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है क्योंकि लोगों की मांग पर पंचकूला में राजकीय विश्वविद्यालय हम अवश्य ही लेकर आएंगे जिसके लिए समय तो लगेगा लेकिन यह मांग पूर्ण जरूर होगी। विधायक ने बताया कि उन्होंने सत्र के दौरान आए दिन बढ महिला उत्पीडन के मामलों के मुद्दे को भी उठाया। उन्होने सरकार से यह भी मांग की कि महिला फास्ट ट्रैक कोर्टस में आई०पी०सी० की धारा 294 तथा 592 के अधीन अश£ील गाने अथ्वा किसी प्रकार के अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वालों तथा छीना-झपटी वाले मालों को महिला फास्ट ट्रैक कोर्टस में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा के चालू सत्र में पंचकूला सैक्टर 9, 7, 11 व 17 की मार्किट की रेहडी-फडी वालों का मामला भी उठाया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति है कि गरीबों, दुकानदारों, वयापारियों को बसाना है न कि उन्हें उजाडना। इस पर सरकार ने उन्हें अश्वस्त किया है कि कि यदि यह रेहडी-फडी वाले अवैध रूप से नहीं बैठें हैं तो उन्हे अवश्य ही न्याय मिलेगा। उन्होंने हाल ही में हुडा प्रशासन द्वारा आजाद कोलोनी के गरीब लोगों के मकान गिराए जाने को गंभीरता से लेते हुए हुडा के अधिकारियो की निंदा की और कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने हमारी दुकान, शोरूम, बडी-बडी ईमारतें तथा सडकें बना कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इनके घर टूट जाने से वह अपने बच्चों को सडकों व रेल्वे स्टेशनो पर लिए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा गरीबों को छत प्रदान करने के प्रयास किए हैं न कि उन्हे उजाडने के। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही पंचकूला जैसे महंगे शहर में आशियाना स्कीम के तहत 2075 फ्लैट कालोनी वासियों को दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज हैं। उन्हे अवश्य ही फ्लैट दिलवा कर न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे पंचकूला के गरीब लोगों के साथ हुडा प्रशासन द्वारा किए गए अन्याय को बर्दाश नहीं करेंगे तथा उन्हें उनका हक दिलवा कर ही चैन से बैठेंगे। बंसल ने सरकार द्वारा लगाए गए अपार्टमैंट एक्ट के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक्ट पूरे प्रदेश में लागू किया गया है न कि पंचकूला में। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उन्होंंने विधानसभा सत्र में भी उठाया था जिसके फलस्वरूप इससे संबंधित संबंधित लोगों को 8 लाख रूपए का लाभ मिला है। विधायक ने पंचकूला के सैक्टर 12ए व सैक्टर 20 के बीच के ओवर ब्रिज की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने इस बात को विधानसभा सत्र में उठाया था जिसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने इसके लिए आश्वासन दिया कि पंचकूला के शहरवासियों की निरंतर आ रही इस मांग को प्राथमिक्ता के आधार पर निपटाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा 30 करोड रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने सैक्टर 12ए में पार्क के स्थान पर न्यायिक परिसर के निर्माण के मुद्दे को भी विधानसभा में उठाया था जिस पर कहा गया कि यदि यह पार्क की जगह हुडा के मैप में है तो यहां पर पार्क की व्यवस्था ही रहेगी। बंसल ने पुलिस प्रशासन को हिदायत देने हुए कहा कि वे रांग पार्किंग जैसे बेबुनियाद केसों को छोड कर आए दिन बढ रहे स्नैचिंग चोरी जैसे मामलों पर ध्यान दें ताकि शहर को क्राईम फ्री बनाया जा सके। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि गलत पार्किंग करने पर वाहन मालिक का चालान काटने के साथ-साथ वाहन जब्त कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत एफआईआर दर्ज करना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने पुलिस के इस रवैये को गलत बताते हुए कहा कि यह बिल्कुल जनता के हित में नहीं है और पुलिस द्वारा उठाए गए ऐसे कदमों को लागू करने से पहले उन्हें कानून की तह तक जाकर पुन: विचार करना उचित होगा। उन्होंने कहा कि रॉन्ग पार्किंग की शिकायत से निपटने के लिए पुलिस बेशक रोज कई वाहनों के चालान करती है। उन्होंने कहा कि कानून में रॉन्ग पार्किंग के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि एफआईआर दर्ज कर वाहन मालिक को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक आईपीसी की धारा 283 का सवाल है वह धारा पब्लिक के रास्ते में बाधा पहुुंचाने के लिए है न कि गलत पार्किंग के लिए । उन्होंने कहा कि पार्किंग के मामले को वे विधानसभा में पहले ही उठा चुके हैं कि पंचकूला में पार्किंग के स्थल कम है और इनका दायरा बढाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता का हित सर्वोपरि है। इसलिए वे जनता के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने देंगे और वो जनता के साथ हैं। इससे पूर्व बंसल ने जिला वासियों, प्रदेशावासियों एवं देशवासियों को होली के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे त्योहार को त्योहार की तरह मनाएं और आपसी मतभेद भुला कर प्रेम के साथ गले मिल कर खुशियां बांटे। उन्होंने कहा यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में विधायक के राजनैतिक सलाहकार एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान सतनाम सिंह चठ्ठा, मार्किटिंग कमेटी चंडीगढ के पूर्व अध्यक्ष प्रीमत सिंह, सैक्टर 4 मार्किट के प्रधान श्री बी०एस० ऋषि, कृष्ण गोयल, प्रमोद डाबला, चांद मोहम्मद भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here