न छूटे पढ़ने लायक कोई बच्चे

0
17

आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
संकट से ग्रस्त बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जालौन जनपद के आम और गरीब परिबार के बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के लिए पहली बार इस माटी के लाल डा पवनपुत्र बादल प्रकाशक राष्टधर्म तथा सदस्य बुन्देलखन्ड विकास बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुन प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुये उपेक्षित बुन्देलखन्ड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केन्द्र बन गये केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना जालौन जनपद में करने का अनुरोध कराते हुये कहा है कि 575 ग्राम पंचायत बाले इस जनपद की कुल जनसख्या16.89,974 है।स्कूलों में बच्चों को  प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत गरीबों, असहाय, बेसहारा तथा कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराने की आवाश्यकता है।गरीबों को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से  आच्छादित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।स्कूल में पढ़ने लायक कोई भी बच्चा छूटने न पाये।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here