नोट बंदी की समस्या दिखाती ‘पिंकेशर गांधी’ रिलीज

0
14

pinkeshvar-gandhi,film-pinkआई एन वी सी न्यूज़
रोहतक,
एक तरफ जहां पूरा देश नोटों के इंतजार में बैठा है वहीं स्थानीय मॉडल टाऊन निवासी युवा निर्देशक गौरव जयभगवान ने इसकी मुद्दे पर एक हास्य फिल्म ‘पिंकेशवर गांधी’ बनाई है। जिसे यू-ट्यूब के माध्यम से लाखों लोग अब तक देख चुके हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए गौरव जयभगवान ने बताया कि वे नोटबंदी के बाद आ रही समस्याओं को जानने के लिए महात्मा गांधी का काल्पनिक साक्षात्कार किया है। जिसमें उनसे अपना रंग बदलने से लेकर कई अन्य सवाल पूछे गये। जिनमें गांधी जी अपना दर्द तथा तकलीफ बयां करते नजर आ रहे हैं।
गौरव जयभगवान ने बताया कि उन्होंने दिल्ली स्थित एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एवं टेलीविजन से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद निर्देशन के क्षेत्र में आये तथा अब तक 7 गानों तथा अनेक लघु फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद पूरे देश की जनता गांधी जी के नये अवतार ‘पिंकेश्वर गांधी’ से मिलने के लिए उत्सुक है। जिसके चलते उन्होंने पिंकेशवर गांधी का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि इसे मुकुल मोंगा ने लिखा है तथा इसमें मुकुल के साथ मनीष शुक्ला ने गांधी जी का किरदार निभाया है। गौरव जयभगवान बताया कि इसे अभी रिलीज किया गया है तथा अभी तक इसे लाखों लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं तथा सभी ने इसे खूब सराहा है। गौरव जयभगवान ने बताया कि उनकी कोशिश समाज में हो रहे बदलाव को सिनेमा में उतारने की है तथा वे आगे भी ऐसे प्रयास करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here