नैतिक शिक्षा बहुत जरूरी : गीता भुक्कल

0
32

गीता भुक्कल,geeta bhukkalइंदिरा राय ,

आई एन वी सी ,

चंडीगढ़,

 हरियाणा सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा धन के अभाव में शिक्षा के ज्ञान से वंचित न रहे जिसके लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की जा रही है, शिक्षा के साथ-साथ सभी को नैतिक ज्ञान भी प्रदान करना चाहिए। आज के परिवेश में नैतिक शिक्षा बहुत जरूरी है।यह जानकारी हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने जिला करनाल के आर्य कन्या गुरूकुल मोर माजरा के 41 वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए दी। उन्होंने गुरूकुल में निर्मित कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया तथा सात लाख रूपये गुरूकुल संस्था को देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उपायुक्त रेनू एस फुलिया ने भी पांच लाख रूपये जिला प्लान से देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में नैतिक शिक्षा बहुत जरूरी है। आर्य समाज की शिक्षा महत्वपूर्ण है। इस गुरूकुल में पोराणिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक परिवेश का ज्ञान छात्राओं को दिया जा रहा है। यहां पोराणिक सभ्यता को संजोकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि समाज की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो कन्याओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें। आज के परिवेश में कन्या भ्रूण हत्या चिंता का विषय है सरकार ने जिस पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाए है साथ ही नारी के सम्मान में लाडली योजना तथा अन्य योजनाएं बनाई है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से आह्वान किया कि वे हिम्मत व लक्ष्य बनाकर चले तथा जिंदगी की उंचाईयों को छूने का प्रण करें। राज्य की बेटियों ने हर क्षेत्र में हरियाणा का नाम पूरे विश्व में चमकाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए सरकार ने अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की है। शिक्षा मंत्री ने पूरे गुरूकुल का भ्रमण किया तथा छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक जिले राम शर्मा, एसएससी बोर्ड के सदस्य रामशरण भोला,गुरूकुल सरंक्षक पूर्व मंत्री तेजेन्द्र पाल सिंह मान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here