नेत्रहीन बालिकाओं के लिए खुलेगा विशेष स्कूल : डॉ. रमन सिंह

0
31

NVCआई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में प्रदेश की नेत्रहीन बालिकाओं के लिए विशेष स्कूल खोलने की घोषणा की है। उन्होंने आज वहां महेश्वरी भवन में आयोजित अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह ऐलान किया। यह आयोजन नेत्रहीनों के लिए ब्रेललिपि के आविष्कारक सर लुई ब्रेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय राजनांदगांव में नेत्रहीन बालिकाओं के लिए विशेष स्कूल खोलने राज्य सरकार आगामी बजट में आवश्यक प्रावधान करेगी। उन्होंने कहा-नेत्रहीनों में भी रचनात्मक प्रतिभा होती है। देश और दुनिया में कई नेत्रहीन लोगों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार कामयाबी हासिल की है। जरूरत इस बात की है कि हम सब मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करें और उनका हौसला बढ़ाएं। डॉ. सिंह ने अखिल भारतीय दृष्टिहीन महासम्मेलन के सफल आयोजन पर खुशी जताई और इसके लिए आयोजकों को बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा कि महासम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के दिव्यांग (नेत्रहीन) प्रतिनिधि आए हैं। राष्ट्रीय स्तर के ऐसे आयोजनों में प्रतिभागियों को एक-दूसरे के राज्यों के बारे में जानकारी मिलती है और वे विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। उन्होंने महासम्मेलन में समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए श्रीमती राधा बोर्डे और गौसेवक श्री रामकिशोर शर्मा सहित मूक-बधिर बच्चों की सेवा में लगी श्रीमती पदमा साहू और श्री शशिमोहन सिंह को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, नगर निगम के महापौर श्री मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल और पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here