निलंबित सदस्य पर प्रदेश की जनता विश्वास करने वाली नहीं है – बसपा

0
47

आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि बी0एस0पी0 से आज निलम्बित किये गये सांसद श्री धनंजय सिंह के अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाये जाने पर विकास खण्ड करंजाकला के ब्लाक प्रमुख श्री बृजेश कुमार सिंह, बक्शा की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता यादव तथा सुईथाकलां के ब्लाक प्रमुख श्री प्रदीप सिंह को बी0एस0पी0 से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।  प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 से निकाले गये ब्लाक प्रमुखों के बारे में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने तथा ग्राम प्रधानों को डरा-धमका कर उनका उत्पीड़न किये जाने की शिकायतें लगातार आ रही थीं। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 एक अनुशासित पार्टी है और अनुशासन तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने कहा कि पार्टी से निष्कासित किये गये ब्लाक प्रमुख संगठन तथा कार्यकर्ताओं से समन्वय नहीं बना पा रहे थे और बी0एस0पी0 की नीतियों और विचारधारा के प्रतिकूल आचरण कर रहे थे।  प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक सात ब्लाक प्रमुखों द्वारा बी0एस0पी0 से नाता तोड़े जाने का दावा किया जा रहा है, जिसमें धर्मापुर विकास खण्ड की ब्लाक प्रमुख श्रीमती लालमती देवी, सिकरारा की श्रीमती मालती देवी, सिरकोनी की श्रीमती उर्मिला सिंह, मड़ियाहँू के श्री राज बहादुर सरोज, डोभी के श्री अजय प्रकाश सिंह, महाराजगंज के श्री अभय राज यादव तथा मुगरा बादशाहपुर की श्रीमती हेमलता सिंह शामिल हैं, यह तथ्य पूरी तरह असत्य एवं निराधार है, क्योंकि ये ब्लाक प्रमुख कभी भी बी0एस0पी0 के सदस्य नहीं थे। ये लोग  सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बी0एस0पी0 का नाम लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवक्ता ने पार्टी से निलम्बित सांसद श्री धनंजय सिंह द्वारा विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) श्री बृजलाल पर उन्हें जान से मारने के आरोप को पूरी तरह हास्यास्पद एवं अपरिपक्व बताते हुए कहा कि जब तक यह बी0एस0पी0 से निलम्बित नहीं हुए थे उन्होंने कभी भी इस तरह की बात नहीं की। श्री सिंह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने तथा राजनैतिक लाभ के लिए जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उनकी असलियत को भली-भांति जान चुकी है और उनके इस तरह के अनर्गल प्रलाप पर विश्वास करने वाली नहीं है।  प्रवक्ता ने कहा कि श्री धनंजय सिंह की विभिन्न गतिविधियों के बारे में गम्भीर शिकायतों की वजह से ही पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बी0एस0पी0 से निलम्बित किया है और उन्हें भविष्य में पार्टी व संगठन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 द्वारा उनके खिलाफ की गयी कार्यवाही से वह बौखला गये है और स्पेशल डी0जी0पी0 (कानून-व्यवस्था) पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here