द न्यू इंडिया ऐश्युरेंस कम्पनी रखेगी सेहत का ख्याल

0
31
Health-Insuranceआई एन वी सी,
दिल्ली,
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को आगामी वित्त वर्ष में भी जारी रखने के लिए आज नई दिल्ली में प्रदेश सरकार और द न्यू इंडिया ऐश्युरेंस कम्पनी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रथम जून, 2014 से लागू होने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस वर्ष और अधिक वर्गों को शामिल किया जाएगा ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ पंहुच सके। प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) श्री विनीत चैधरी तथा न्यू इण्डिया ऐश्युरेंस कम्पनी की ओर से मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री दर्शन लाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। श्री विनीत चैधरी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष इस योजना के तहत सफाई कर्मचारी, आटो रिक्शा चालक, टैक्सी चालक, पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले तथा सभी अनुबन्ध कर्मचारियों को लाकर सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 20 करोड़ रुपए का खर्च आएगा तथा लगभग आठ लाख से भी ज्यादा परिवार लाभान्वित होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कम्पनी द्वारा अब तक प्रदेश में 3 लाख 83 हजार स्मार्ट कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा 19 लाख लोगों को लाभ पंहुच चुका है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी की स्थिति में लाभार्थियों को यह सुविधा आई.जी.एम.सी., शिमला, डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज, टाण्डा तथा पी.जी.आई., चण्डीगढ़ में भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पी.जी.आई. में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वहां एक कार्यालय भी खोला है ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर प्रधान आवासीय आयुक्त श्री पी. सी. धीमान, उप आवासीय आयुक्त श्री विवेक महाजन, स्वास्थ्य बीमा योजना के कंसलटेंट श्री देविन्दर कुमार तथा द न्यू इण्डिया ऐश्युरेंस कम्पनी के श्री माधब खमराय, मुख्य प्रबन्धक, मुंबई, श्री संजीव गुप्ता शाखा प्रबन्धक, चण्डीगढ़ तथा शिमला शाखा के डी.एम. श्री टी.एस. कैथ भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here