द्वितीय भारत आपदा प्रबंधन सम्मेलन आज से दिल्ली में

5
35
आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. द्वितीय भारत आपदा प्रबंधन सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू होगा. तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान दुनियाभर में आपदा जोखिम को कम करने और इसके प्रबंधन के विभिन्न पक्षों पर कार्य कर रहे 1500 वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है. प्रत्येक विषय परक सत्र में न्यूनतम छह पत्र पेश किए जाएंगे.
सम्मेलन में, आपदा के दौरान जोखिम को कम करने, प्रबंधन, आपातकाल प्रबंधन और इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. सम्मेलन के दौरान करीब 13 विषयपरक समूहों में कुल 28 तकनीकी और विषयपरक सत्रों को आयोजित करने का प्रस्ताव है.
सम्मेलन में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी, अंतर्राष्ट्रीय संगठन, अनुसंधान और अकादमिक संस्थान से आए प्रतिभागी भाग लेंगे. सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम करेंगे.
इस सम्मेलन का आयोजन एनआईडीएम के साथ गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय रणनीति, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राज्य एजेंसी, विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपदा को कम करने और पुनर्द्धार के लिए अंतर्राष्ट्रीय निकाय संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं.

5 COMMENTS

  1. I appeared to be happy to discover this particular web-site.I want to appreciate it for your time for the wonderful read!! I surely having fun with every little bit of it all and I have you bookmarked to check out brand-new things you article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here