दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव कल होगा पुस्तक लोकार्पण समारोह

0
30

BAINAR 2आई एन वी सी ,
लखनऊ,

साहित्यिक* *संस्था “*अंजुमन, इलाहाबाद* तथा आनलाइन साहित्यिक मंच ओपन बुक्स आनलाइन* *के संयुक्त तत्वावधान में आगामी २६-२७ अक्टूबर को दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव का आयोजन आल इण्डिया कैफी आज़मी आडोटोरियम, निशातगंज, लखनऊ में
किया जा रहा है दो दिवसीय उत्सव में पहले दिन २६ अक्टूबर को सायं ५ बजे ओबीओ काव्य समारोह का सफल आयोजन किया गया जिसमें छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, व उत्तर प्रदेश के कई शहरों से आये कवि व शायरो ने काव्य पाठ किया   कार्यक्रम जी जानकारी देते हुए अंजुमन संस्था, इलाहाबाद के अध्यक्ष वीनस केसरी ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन २७ अक्टूबर को अपराहन २ बजे पुस्तक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है जिसमें अंजुमन प्रकाशन की तीन पुस्तकों (““मुक्तिपथ प्रेमपथ महाकाव्यगीत”” कवि-प्रो. सरन घई, कनाडा व ““बंजारन”” कवयित्री-श्रीमती कुंती मुखर्जी, मारीशस व परों को खोलते हुए भाग १, संपादक-श्री सौरभ पाण्डेय, इलाहाबाद) का किया जाएगा| *लोकार्पण* * समारोह की अध्यक्षता हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष श्री उदय प्रताप करेंगे, मुख्य अतिथि भाषा संसथान के अध्यक्ष पद्मभूषण श्री गोपाल दास **“**नीरज**”**, विशिष्ट अतिथि श्री नरेश सक्सेना, जनाब एहतराम इस्लाम (इलाहाबाद) व श्री मधुकर अस्थाना होंगे** **तथा कार्यक्रम का संचालन श्री वीनस केसरी (इलाहाबाद) करेंगे|* इस मौके पर लखनऊ तथा भारत के अनेक प्रदेशों से आये वरिष्ठ साहित्यकार व साहित्यप्रेमी मौजूद रहेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here