दिव्यांग शिक्षिका मजबूत कर रहीं बच्चों की बुनियाद

0
27

आई एन वी सी न्यूज
रायपुर,

कोरोना संक्रमण काल में स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में शिक्षक अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं। कबीरधाम जिले की प्राथमिक शाला बिरकोना की दिव्यांग शिक्षिका कुमारी मोनू गुप्ता मोहल्ला क्लास लेकर बच्चों के शिक्षा की बुनियाद को मजबूत कर रही है। स्वयं खड़े होने में असमर्थ शिक्षिका मोनू गुप्ता नीचे जमीन पर बैठकर बच्चों को श्यामपट् पर लिखकर पढ़ाती है। स्वयं चल पाने में असमर्थ होने के बावजूद वह अपने घर से दूर जाकर बच्चों की नियमित मोहल्ला क्लास लेकर गणित पढ़ा रही है। उनका जज्बा सभी शिक्षकों के लिए एक मिसाल है।

शिक्षिका मोनू गुप्ता ने बताया कि मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने से पहले वह संकोच कर रही थी कि बच्चे क्लास में आयेंगे की नहीं, उनके माता-पिता पढ़ाई के लिए भेजेंगे की नहीं। प्रारंभ में मोहल्ला क्लास में बच्चों की संख्या कम थी, लेकिन धीरे-धीरे मोहल्ला क्लास में आने वाले बच्चों और यहां पढ़ाई के वातावरण को देखकर अन्य बच्चे भी पढ़ाई के लिए आने लगे। उन्होंने बताया कि स्कूल में तो कक्षा का माहौल होता है, लेकिन मोहल्ला क्लास में गांव के वातावरण के अनुसार कभी मंदिर के पाठ तो कभी कोठार के पाठ भी पढ़ा रहे है। इस प्रकार की शिक्षा से बच्चे स्थानीय चीजों से भी अवगत हो रहे है। मोहल्ला क्लास में शिक्षा को पुस्तकीय ज्ञान से समाहित करकें बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बच्चें यहां स्वयं कर के सीख रहें है। शिक्षिका मोनू गुप्ता ने बताया कि आगे उनका प्रयास रोजी-मजदूरी करने वालों के बच्चों को पढ़ाने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here