दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण

0
17
आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध में आज यहां राजधानी रायपुर के नवीन विश्रामगृह में रायपुर लोकसभा के रिटर्निंग आफिसर और कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट से वोटों की गिनती, सारणीकरण व उसकी डेटा एन्ट्री, मतगणना के लिए प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था, गणनाकर्मी और गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, डाक मतपत्रों की गणना, प्रमुख वैधानिक प्रावधान, मतगणना केन्द्रों में आधारभूत संरचना की व्यवस्था, परिणामों की घोषणा और अनुगामी कार्यवाही तथा मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्रियों को सील करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here