दादरी में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, कार्यकर्ताओं का पार्टी प्रत्याशी को वोट न देने का ऐलान

0
37

कहीं बैठक कर तो कहीं नारेबाजी से हुआ भाजपा प्रत्याशी का विरोध
सडक़ों पर सरेआम नारेजाजी कर जताया पार्टी प्रत्याशी का विरोध

DSC_0316आई एन वी सी ,

चरखी दादरी,
भाजपा की टिकटों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को दादरी में मेजबान चौक पर सैंकड़ों कार्यकताओं ने भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने का खुला ऐलान कर दिया। इससे पहले मेजर नृपेन्द्र सिंह सांगवान के आवास पर भी कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी का विरोध किया है। मेजबान चौक पर रोष प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मेजर नृपेन्द्र सिंह सांगवान समर्थक पूर्व सैनिक ईश्वर इमलोटा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेजर साहब का टिकट काट कर सैनिकों, पूर्व सैनिकों व साधारण व गरीब आदमी के साथ नाइंसाफी की है, इसलिए वे भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। कंवर बिजेंद्र सांवड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस उम्मीदवार को मैदान में भेजा है, उसका खुद का ही दामन दागदार है। वह पार्टी को क्या आगे लेकर जायेगा। इससे पहले पूर्व विधायक मेजर नृपेन्द्र सिंह सांगवान के आवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें मेजर नृपेन्द्र ने अपने कार्यकर्ताओं से आगे के राजनीतिक समीकरणों व आगामी रणनीति के बारे में विचार किया। पूर्व विधायक ने कहा कि ये टिकट जो कटी है, यह मेरी नहीं हर कार्यकर्ता की कटी है। हर व्यापारी की कटी है, यह हलके के ईमानदार पढ़े लिखे बेरोजगारों नोजवान व सही व सच्चे इंसान की कटी है। पूर्व विधायक ने कहा कि मैने अपने कार्यकर्ताओं को अपने परिवार तथा कुनबे का आदमी माना है। इन्होंने मुझे जो राय दी है उसे मैने मुकाम तक ले जाने की भरकस कोशिश की है। लेकिन पार्टी ने सही उम्मीदवार का चयन न कर गलत उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसके हलके के हर वर्ग व 36 बिरादरी में रोष है। इसके बाद भाजपा के एक गुट ने मेजबान चौक पर टिकट वितरण पर अपना रोष व्यक्त किया। रोष प्रकट करने वालों में पूर्व पाषर्द विनोद वाल्मीकि, भगवान शर्मा, पूर्व पार्षद बदन सिंह, पूर्व पंच राजवीर छपार, प्रताप सांगवान, जगत बिरही, पूर्व सरपंच जयवीर रासीवास, सुबेदार जयपाल, प्रेम नंबरदार रासीवास, शेर सिंह पूर्व सरपंच अटेला, लवली सांगवान सरपंच पैंतावास खुर्द, राज सिंह पूर्व सरपंच मानकावास, पूर्व चेयरमैन धर्मपाल, राजबीर कुलबीर पाण्डवान, राजेंद्र यादव, ओमी प्रधान, देवकरण शर्मा, प्रमोदसांवड़, संजीत नागिल, जितेंद्र चरखी, ओम चरखी, कालिया चरखी, पूर्व डायरेक्टर कंवर पाल, मंजीत रावलधी, मुकेश निमड़ी, हरज्ञान साहब निमली, प्रताप मोरवाला, सुनिल झिझंर, हरिप्रकाश झिझंर, सुबे साहब कन्हेटी, सुरेश सरूपगढ़, सतपाल सांतौर, कटार सांतौर दिलबाग डोहका, दीपक डोहका, राजेंद्र अटेला, बलजीत सौंफ, ओमानंद गुप्ता, कृष्ण, बलवंत फौगाट, राजा फौगाट, भरपूर सांगवान मिर्च, राजेंद्र भाई ठेकेदार, राजा पूर्व चैयरमैन, रणबीर फौजी धिकाड़ा, रणसिंह धिकाड़ा, राजल ड़ुडी, उमेद अटेला, अनूप साहुवास, राजकुमार साहुवास, सुबे नंबरदार सांरगपुर, अजित शर्मा रानीला, मास्टर भरत, भूपेंद्र बौंद, महेश शर्मा बौंद, अनिल रोहिल्ला, राजबीर मालपोष, राजेराम प्रजापत, रामनिवास ठेकेदार रानीला, मंगतू रानिला सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
क्या कहते हैं मेजर नृपेन्द्र सांगवान:
गलत टिकट वितरण से सभी कार्यकर्ताओं में रोष है। कार्यकर्ताओं की भावनाओं को लेकर आलाकमान को अवगत करवाया जाएगा। जहां तक पार्टी में बगावत का सवाल है, ऐसी कोई बात नहीं है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सपने को साकार करने के  लिए वे दादरी में पार्टी की तन, मन व धन से सेवा करने के लिए तैयार हैंं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here