दबंगों ने मेरे पति को मार डाला

0
45

i need help iconहेमंत पटेल ,
आई एन वी सी ,
भोपाल,

  • जन सुनवाई : साहब, दबंगों ने मेरे पति को मार डाला :: प्रदेश पेज के लिए
  • – आरोपियों को पकडऩे के बजाय संरक्षण दे रही पुलिस
  • – न्याय के लिए डीजीपी से लगाई गुहार

साहब, गांव के दबंगों ने मेरे पति को डंडे, फर्सी से पीट-पीट कर अधमरा किया और कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी। उधर रिपोर्ट लि ाने के बजाय पुलिस ने ाी आरोपियों के दबाव में हमें डांट-फटकार कर ागा दिया। राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के गांव कला कांसोर निवासी शीलाबाई मीना ने मंगलवार को डीजीपी की जन सुनवाई में न्याय की गुहार लगाते हुए अपना दु ाड़ा सुनाया। जन सुनवाई के दौरान पुलिस महानिदेशक को दिए अपने आवेदन में शीलाबाई ने बताया कि उसके पति रामगोपाल को कला कांसोर के ही निवासी रोड़सिंह, ारोस, धरम तथा कल्ला ने पिछले साल सित बर में उस समय पीट पीट कर मार डाला, जब वह ारोस की दुकान पर किराना सामान लेने गया था। मजदूरी करके परिवार का पोषण कर रही शीलाबाई ने बताया कि बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसे ाी घसीटकर मारपीट की और गालियां बकते हुए जान से मारने की धमकी दी। पति की हत्या को लेकर जब वह ब्यावरा थाने में इसकी शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लि ाने और कार्रवाई करने के लिए 15 हजार रुपए मांगे। मना करने पर पुलिस थाना प्र ाारी रघुवंशी ने कार्रवाई करने के बजाय फटकार कर ागा दिया और ाविष्य में नहीं आने की धमकी ाी दी। इसके बाद उसने एसपी राजगढ़ और कलेक्टर राजगढ़ को ाी आवेदन देकर शिकायत की, किंतु कहीं ाी सुनवाई नहीं हुई। शीलाबाई ने डीजीपी को बताया कि घटना के करीब आठ माह बीतने के बाद ाी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की, इस कारण उसे यहां आना पड़ा ताकि न्याय मिल सके।
बेघर हो गए बच्चे : शिकायत में शीलाबाई ने बताया कि आरोपियों ने उसे घर से बेघर कर दिया और उसकी दो बच्चियों तथा एक बच्चे को ाी जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। एेसे में उसका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। शीलाबाई ने डीजीपी से न्याय की गुहार लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि वह अपने बच्चों के साथ सुकून की जिंदगी बसर कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here