तनु वेड्स मनु के बाद विनोद बच्चन बना रहे हैं जिगरिया

0
31

invcकुलबीर कलसी,
आई एन वी सी ,
चंडीगढ़,
सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के निर्माता विनोद बच्चन की अगली पेशकश फिल्म ‘जिगरिया’ सत्य घटनाओं को केंद्र में रखकर बनाई गयी एक खूबसूरत प्रेम कहानी है. आगरा तथा मथुरा में बसी वर्ष 1988 की यह खूबसूरत प्रेम कहानी है श्यामलाल गुप्ता ऊर्फ शामू तथा राधिका शर्मा ऊर्फ राधा की. शामू, हलवाई रामलाल गुप्ता (विरेंद्र सक्सेना) का इकलौता बेटा है जो काफी खुशमिजाज़ है. जहां आगरा में अपने ढेर सारे दोस्तों के साथ हंसी मज़ाक करना और शेरो शायरी लिखना शामू की दिनचर्या है, वहीं राधिका पंडित शंकर दयाल शर्मा (के के रैना) की काफी समझदार इकलौती बेटी है. उसके पिता पंडित शंकर दयाल शर्मा मथुरा की जानी मानीं हस्तियों में से एक हैं जो समाज के हित में ढेर सारे कार्य करते हैं. अपने पिता की तरह ही राधा भी काफी पढी लिखी और सामाजिक है. अपने पिता के साथ सामाजिक कार्यों में उनका सहयोग करना उसे बहुत अच्छा लगता है. एक दिन राधा अपनी नानी से मिलने आगरा आती है. बस वहीं राधा की एक झलक
पाकर शामू को उससे पहली नज़र में प्यार हो जाता है और वह आगरा की गलियों में निकल पडता है अपने प्यार को ढूंढने. एक दिन इत्तेफाक़ से वह उसे मिल जाती है और दोनों की यह मुलाक़ातें धीरे धीरे प्यार में बदल जाती है. लेकिन कहते हैं ना प्यार की राह में जुदाई का खास मुकाम होता है. इसी तरह नियति को कुछ और मंज़ूर होता है और दोनों एक दूसरे से बिछड जाते हैं. फिल्म ‘जिगरिया’ में श्यामलाल गुप्ता ऊर्फ शामू की प्रभावशाली भूमिका निभाई है नवोदित हर्षवर्धन देव ने तथा राधा की मासुमियत परोसी है नवोदित नायिका चेरी मार्डिया ने. गौरतलब है कि इससे पहले हर्षवर्धन जहां सुधीर मिश्रा की लघु फिल्म ‘किरचियां’ में नज़र आये थे, वहीं चेरी मार्डिया, निर्देशक ए आर मुरुगदास की फिल्म ‘हॉलिडे’ में अक्षय कुमार की छोटी बहन के रूप में नज़र आई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here