तकनीकी टीमें अप्रैल 2011 में मलेशिया का दौरा करेंगी :डॉ. सी.पी. जोशी

0
29

आई.एन.वी.सी.,,

दिल्ली,,

भारत और मलेशिया ने राजमार्ग प्रबंधन और विकास के क्षेत्र में सहमति पत्र के अधीन तकनीकी सहयोग के लिए अतिरिक्‍त कार्रवाई करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया । दिसम्‍बर 2010 में भारत और मलेशिया के बीच तकनीकी सहयोग पर हस्‍ताक्षर किए गए थे । यह बात कल यहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी.जोशी और मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री श्री तान श्री मोहऊद्दीन हाजी मोहम्‍मद यासीन के बीच एक बैठक के दौरान कही गई ।

श्री जोशी ने कहा कि भारत की तरफ से एक संचालन समिति गठित की गई है । संचालन समिति की बैठक निकट भविष्‍य में प्रारंभ होगी । साथ ही दो तकनीकी टीमें- प्रथम, तकनीकी विनिर्देशन तथा सड़कों एवं पुलों के मानकों और डिजाइनों के संबंध में और दूसरी, मार्गकर प्रौद्योगिकी एवं प्रचालन के संबंध में अप्रैल 2011 के दौरान मलेशिया का दौरा करेंगी ।

मलेशिया के उप-प्रधान मंत्री ने सुझाव दिया कि मलेशिया की कंपनी सड़क निर्माण क्षेत्र में कुशल कारीगरों के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं एवं योजनाओं को विकसित करने में सहयोग दे सकती हैं । संचालन समिति की आगामी बैठक में भविष्‍य की कारवाई के विवरण पर परिचर्चा होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here