ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर पांच लाख रूपए

0
7
download (1)आई एन वी सी,
देहरादून,
वन विभाग के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर पांच लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। मंगलवार सांय सीएम कैम्प कार्यालय में टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन फाॅर सीटीआर की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एनीमल सफारी पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश के वन विभाग के तहत महावत, फोडर कटर व हाथियों के प्रबंधन से जुड़े लोगों का अलग कैडर बनाने, कार्बेट पार्क के सभी एंट्री पाइन्टों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किए जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि कार्बेट पार्क पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहां आने वाले पर्यटकों को उपहारस्वरूप स्मृति चिन्ह दिए जाएं।  मुख्यमंत्री ने कार्बेट पार्क में पर्यटकों को घुमाने वाले हाथियों के लिए समुचित पोष्टिक आहार की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए। यह बताए जाने पर कि कार्बेट फाउण्डेशन से मिलते जुलते नाम वाले कई एनजीओ इसके नाम से कारपोरेट सोशियल रेस्पोन्सबिलिटी के तहत डोनेशन ले लेते हैं, मुख्यमंत्री ने टाईगर कंजरवेशन फाउण्डेशन का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने फाउण्डेशन को एंट्री फीस से प्राप्त राशि का 50 प्रतिशत दिए जाने पर सहमति दी। अभी तक फाउण्डेशन को 20 प्रतिशत राशि ही मिलती है। उन्होंने वन्य प्राणियों के हमले से घायल लोगों के ईलाज के लिए निदेशक स्तर पर 2 लाख रूपए प्रति केस की राशि का प्राविधान किए जाने पर भी सहमति दी। मुख्यमंत्री ने वाईल्ड लाईफ रिसर्च को भी प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। स्टेट वाईल्ड लाईफ फोरेन्सिक लेब व वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना पर भी सैद्धांतिक सहमति दी गई। सभी तरह के क्षेत्रों में जाने योग्य वाहन(ंसस जमततंपद चंजतवससपदह अमीपबसमद्ध भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में केबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत, प्रमुख सचिव एस रामास्वामी, प्रमुख वन संरक्षक डा.आरबीएस रावत, अपर सचिव मनोज चंद्रन, बीजेंद्र सिंह, अनूप शाह सहित शासी निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here