डॉ चन्द्र प्रकाश दिव्वेदी (चाणक्य) एक बार फिर दूरदर्शन पर

0
37

आई.एन.वी.सी,,

मुम्बई,,

                                लगभग एक दशक पहले दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर धारावाहिक “चाणक्य” का प्रसारण होता था. इस धारावाहिक ने अपनी लोकप्रियता की सभी सीमाएं तोड़ दी व एक इतिहास बनाया. अब वही चाणक्य यानि डॉ चंद्रप्रकाश दिव्वेदी एक बार फिर से दर्शकों के सामने नज़र आयेगें बतौर निर्देशक धारावाहिक “उपनिषद गंगा” के. ‘चाणक्य’ धारावाहिक में डॉ चन्द्र प्रकाश ने अभिनय व् निर्देशन दोनों किया था और इस धारावाहिक “उपनिषद गंगा’ में भी वो लेखक व् निर्देशन की बागडोर सम्हाल रहे हैं.

११ मार्च २०१२ से सुबह १० बजे से १० बजकर ३० मिनट तक दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक “उपनिषद गंगा” के निर्माता हैं चिन्मय मिशन. ५२ कड़ियों वाले इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले मुख्य कलाकार हैं अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, ज़ाकिर हुसैन, इला अरुण, के के रैना, वृजेश हीरजी, मोना अम्बेगांवकर, जया भट्टाचार्य, विश्वा वडोला, साईं देओधर और अमित बहल.

बतौर निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश दिव्वेदी  की एक फिल्म भी आ रही है जिसका नाम है “मोहल्ला अस्सी ” इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल व अभिनेत्री साक्षी तंवर हैं .इस फिल्म से पहले इन्होंने अमृता प्रीतम के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘पिंजर’ का भी निर्देशन किया था.

क्या ‘चाणक्य’ जैसा जादू ‘उपनिषद गंगा’ में फिर से बिखेर सकेगें डॉ चंद्र प्रकाश दिव्वेदी ? यह जानने के लिए तो दर्शकों को इंतज़ार करना पड़ेगा ११ मार्च का .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here