डॉ॰ के॰के॰ रत्तू चाणक्य मीडिया पुरस्कार से नवाजे गये

0
26

dr.k k rattu , डॉ॰ के॰के॰ रत्तूजयश्री राठोर ,

आई एन वी सी ,
चण्डीगढ़,
देश के चर्चित मीडिया विशेषज्ञ एवं हिन्दी, पंजाबी के शिरोमणि साहित्यकार डॉ॰ के॰के॰ रत्तू आज राष्ट्रीय चाणक्य मीडिया पुरस्कार से नवाजे गये। पब्लिक रिलेशन काउन्सिल ऑफ इण्डिया द्वारा चण्डीगढ़ के पी0एच0डी0 हाउस में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह पुरस्कार पी0आर0सी0आई0 इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जोशी एवं सिंगापुर के प्रसिद्ध जनसंपर्क विशेषज्ञ श्री जे॰के॰ मैनन द्वारा अर्पित किया गया। इस अवसर पर पी0आर0सी0आई0 इण्डिया ने अपने प्रशस्ति पत्र में डॉ॰ के॰के॰ रत्तू की जीवन पर्यान्त मीडिया उपलब्धियों को भाषा एवं समाज में एक नए समाजिक सौहार्द के रूप में रेखांकित करते हुए उन्हें भाषाई मीडिया को लोगों तक पहुँचाने वाले अनूठे व्यक्तित्व के प्रेरक बताया। यहाँ पर उल्लेखनीय है कि देश का यह राष्ट्रीय पुरस्कार उन मीडिया विशेषज्ञों को दिया जाता है जिनकी जीवन पर्यान्त साधना से समाज एवं मीडिया में नये संबंधों का संचार हुआ हो। उल्लेखनीय है कि डॉ॰ के॰के॰ रत्तू की अब तक 60 से ज्यादा पुस्तकें हिन्दी, पंजाबी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उन्हें कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अतिरिक्त पंजाब सरकार द्वारा शिरोमणि साहित्यकार पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। देश के चर्चित व ख्यातनाम मीडिया विज्ञानी डॉ॰ के॰के॰ रत्तू ऽ¤ध् अब तक 60 से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित है साहित्य अकादमी एवं शिरोमणि साहित्यकार व अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here