डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामों में बैंक शाखाओं को खोलने पर सरकार ने लगाया ज़ोर – दो हजार की आबादी वाले सभी ग्रामों को भी मिलेंगे बैंक

0
31

 

शत प्रतिशत ग्रामीण जनता को बैंकिंग संविधाओं से जोड़ने की मुहिम जारी

डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामों में बैंक आई एन वी सी,
लखनऊ,

उ0प्र0 सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के मार्ग निर्देशों के अनुसार दो हजार आबादी वाले ग्रामों अथवा उससे अधिक आबादी वाले एवं समस्त डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामों में विभिन्न बैंको की शाखाओं को खोलने का निर्णय लिया है। शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों, मजदूरों, किसानों तथा योजनाओं के लाभार्थियों को दिलाने के साथ ही उन्हें स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी दिलाने की सुदृढ़ व्यवस्था की है। उ0प्र0 शासन के संस्थागत वित्त विभाग की देख-रेख में विभिन्न बैंको की शाखाओं को खोलने की सक्रिय एवं सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है।

उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में विभिन्न बैंकों की 3000 बैंक शाखाआंे को मानक के अनुसार खोलने के लक्ष्य के सापेक्ष मई 2014 तक 2136 बैंक शाखाओं की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जा चुकी है। ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी पंेशन योजनाओं/विकास कार्यक्रमों का सीधा लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है।

संस्थागत वित्त विभाग उ0प्र0 शासन से प्राप्त सूचना के अनुसार 37 राष्ट्रीकृत बैंकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गई बैंक शाखाओं का विवरण निम्नवत है- इलाहाबाद बैंक-68 शाखायंे, बैंक ऑफ बड़ौदा-231, बैंक ऑफ इण्डिया-73, केनरा बैंक-111, सेन्ट्रल बैंक-44, पंजाब नेशनल बैंक-96 शाखायें, भारतीय स्टेट बैंक-263 शाखायंे, सिण्डीकेट बैंक-86, यूनियन बैंक-181, आन्ध्रा बैंक-31, बैंक ऑफ महाराष्ट्र-33, कारपोरेशन बैंक-18, देना बैंक-9, इण्डियन बैंक-22, इण्डियन ओवरसीज बैंक-34, आई0डी0बी0आई0 बैंक-12, ओरियन्टल बैंक-38, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक-46, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर-3, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला-9, यूको बैंक-51, यूनाईटेड बैंक ऑफ इण्डिया-31, विजया बैंक-5, इलाहाबाद यू0पी0 ग्रामीण बैंक-103, बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक-122, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त-68, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक-33, पूर्वाचल बैंक-41, सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक-74, प्रथमा बैंक-39, एच0डी0एफ0सी0 बैंक-59, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक-32, फेडरल बैंक-40, कोटक महिन्द्रा बैंक-01, इण्डसइण्ड बैंक द्वारा 25 शाखायें खोली जा चुकी हैं। शेष 864 बैंक शाखाओं की स्थापना युद्ध स्तर पर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here