डयूटी निरस्त नहीं होंगी

0
28
downloadआई एन वी सी,
भोपाल,
लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए भोपाल जिले में गठित किए गए मतदान दलों और अन्य निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी इस बात को अच्छी तरह समझ लें कि उनकी डयूटी का निरस्तीकरण आवेदन देने भर से नहीं हो जायेगा। डयूटी निरस्त नहीं होंगी। विशेष प्रकरणों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े खुद तय करेंगे कि आवेदक द्वारा दिया गया कारण डयूटी से मुक्त करने के लिए पर्याप्त है या नहीं। मेडीकल बोर्ड की अनुशंसा पर ही स्वास्थ्य के आधार पर डयूटी से मुक्ति मिलना संभव हो सकता है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा साफ कर दिया गया है कि परीक्षण के बाद मार्क किए हुए आवेदन ही विचार में लिये जायेंगे। कोई इधर उधर आवेदन देकर डयूटी से गैर हाजिर रहता है तो वह अनुशासनात्मक कार्रवाई का पात्र होगा। कलेक्टर ने कहा कि जिनकी डयूटी मतदान दल में लगी है उनके लिए 4 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण में सभी मौजूद रहें। प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here