टीएएफई ने ग्लोबल पीआर कॉन्क्लेव में कॉर्पोरेट सिटिजन अवार्ड जीता

0
16

TAFE PRCI Awardsआई एन वी सी,
दिल्ली,
भारत के दूसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता टीएएफई को पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा हैदराबाद में इस सप्ताहांत आयोजित ग्लोबल पीआर कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट सिटिजन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पीआरसीआई के पुरस्कारों की चाणक्य श्रृंखला का हिस्सा है, जो कॉर्पोरेट अचीवर्स को पेशे, उद्योग और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिये प्रतिवर्ष दिये जाते हैं। टीएएफई की कॉर्पोरेट सिटिजन गतिविधियों का ध्यान समुदाय विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरणीय क्षेत्रों में पूर्ण विस्तार करने पर केन्द्रित है। प्रत्येक पहल का उद्देश्य समुदायों की जिंदगी और जिसमें वे परिचालन कर रहे हैं, उस माहौल को सशक्त करने और साझा मूल्यों के निर्माण द्वारा पारस्परिक समृद्धि प्राप्त करना है। कॉर्पोरेशन के तौर पर, कंपनी के प्रयास सदैव दो बलों पर केन्द्रित रहे हैं, जो इसके कारोबार का सुदृढ़ आधार बनाते हैं: कृषि समुदाय और धरती। कृषि समुदायों से संबंधित सीएसआर गतिविधियों के हिस्से के रूप में, टीएएफई यह सुनिश्चित करता है कि उसके संबंध किसानों को ट्रैक्टर देने के साथ ही समाप्त नहीं होते। कंपनी की ओर से टीएएफई की कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस टीम ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। श्री विजय कुमार ब्राउनिंग, जनरल मैनेजर – कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस, टीएएफई ने कहा, ‘‘अमूमन समाज और खासकर कृषि समुदाय में कॉर्पोरेट इकाई के तौर पर अपनी लंबी अवधि की प्रतिबद्धताओं के लिये यह पुरस्कार प्राप्त कर हम बेहद प्रसन्न हैं। समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी कंपनी के मूल सिद्धांतों में परिलक्षित होती है और हमारे संस्थान में की जा रही सभी गतिविधियों का हिस्सा है।‘‘ टीएएफई ने कॉन्क्लेव में पेश किये गये पीआरसीआई के सालाना पुरस्कारों में विभिन्न कम्ेुनिकेशन कोलैटरल पुरस्कार भी हासिल किये। कंपनी को कॉर्पोरेट विज्ञापन (भाषा), कॉर्पोरेट सिटीजनशिप ब्रोशर, कॉर्पोरेट ब्रोशर, कॉर्पोरेट कार्यक्रम और ऑनलाइन न्यूजलेटर -टीएएफई कैफे के लिये यह पुस्कार मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here