झीलों में पानी घटा तो घट गए विदेशी पर्यटक भी

0
16

 

उदयपुर । झीलों की नगरी उदयपुर की झीलों में पानी कम होने का असर उदयपुर के पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है। देश-दुनिया में पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर में पूरे साल पर्यटकों की आवाजाही रहती है लेकिन पिछले चार माह में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है। विदेशी पर्यटकों की संख्या इन चार माह में लगातार गिरी है। आमतौर पर उदयपुर में अक्टूबर से जनवरी तक पर्यटन का पीक सीजन रहता है। इस वर्ष के फरवरी से मई माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो विदेशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। यह पिछले पांच वर्ष में पहली बार हुआ है। 2015 से जहां हर साल लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होती थी। वहीं इस वर्ष गिरावट हो गई। 2015 के मुकाबले 2016 में 7 हजार पर्यटक बढ़े, 2016 के मुकाबले 2017 में & हजार पर्यटक बढ़े, 2017 के मुकाबले 2018 में यह बढ़ेातरी 9 हजार की हो गई। मगर 2018 के मुकाबले 2019 में बढऩा तो दूर 5 हजार पर्यटक कम हो गए। इसके पीछे झीलों में कम हुआ पानी और बड़े शहरों से उदयपुर आने वाली फ्लाइटों का बंद होना सबसे बड़ा कारण है। PLC

 

 





 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here