जीएल बजाज में आयोजित होगा इंटरप्रिन्योरशिप ड्रिवे

0
18

आई.एन.वी.सी,,
ग्रेटर नोएडा
एजुकेशन हब ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क  तीन çस्थत जी.एल. बजाज इन्स्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट  में सोमबवार को इंटरप्रिन्योरशिप  अवारे  ड्रिवे  (ए.ऐ.डी, 2011) का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को बिज़नस  प्लान  वर्कशॉप  आयोजित की जाएगी। जी.एल. बजाज इन्स्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड management की प्रवक्ता दीçप्त नायर ने बताया कि यह आयोजन आईआईटी, खड़गपुर की इंटरप्रिन्योरशिप  सेल  व नरचर टेलैंट एकेडमी  के सहयोग से देश के 20 प्रमुख संस्थानों में किया जा रहा है। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में इस महा आयोजन के लिए जीएल. बजाज  इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट  को सहभागी बनाया गया है। इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता अमित ग्रोवर (संस्थापक एवं सीईओ, नरचर  टेलैंट), योगेश सेठ (सह संस्थापक एवं उपाध्यक्ष प्रोडक्टस वि्रति), पंकज अग्रवाल (सह संस्थापक एवं सीईओ çक्लक इंडिया.com) और निशांत सक्सेना (सीईओ इलिमेंट एकेडिमिया) आदि अपने अनुभव छात्रों के साथ बॉटेंगे, और उन्हें अपने विभिन्न क्षेत्रों में अपना व्यवसाय शुरु करने के टिप्स देंगे। इस कार्यक्रम के द्वारा वक्ता नई क पनी को शुरु करना, व्यवसाय के लिए धन उपलब्ध कराना, माकेüटing और बिज़नस  प्लान  तैयार करने के बारे में छात्रों को जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अगले 3-भ् वषोü में 1000 नई क पनियां स्थापित करना है। जिनमें 20,000 नई जॉब सृजित होंगी, जीएलबीआईटीएम, ग्रेटर नोएड़ा ने आईआईटी. खड़गपुर की इंटरप्रिन्योर cell, और नरचर टेलैंट एकेडमी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जी. एज. बजाज के निदेशक डॉ॰ राजीव अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व यह आयोजन देश के प्रमुख संस्थानो आईआईटी., एनआईटी., आईआइएम., डीटीयू., एफएमएस. दिल्ली व बीआईटी., पिलानी, आईआइएफ टी. दिल्ली व अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में आयोजित हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here