जा तुझे माफ़ किया : स्वेता मेनन

0
22

swetha menonआई एन वी सी,
कोल्लम (केरल),

मलयालम फिल्म ऐक्ट्रेस श्वेता मेनन ने कांग्रेस के लोकसभा सांसद एन. पीतांबरा कुरुप पर से छेड़खानी का केस लेते हुए माफ़ भी कर दिया है , रात आठ बजे उन्होंने चुनिंद पत्रकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को  बताया कि वह कुरुप द्वारा सार्वजनिक और निजी तौर पर उनसे माफी मांगने की वजह से उनके खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई वापस ले रही हैं।
श्वेता ने पत्रकारों को बताया की मुझ पर कैस वापस लेने के लियें  किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने इस मामले में फिल्म जगत और मीडिया के सहयोग की सराहना की है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि उसने यह मुकदमा ऐक्ट्रेस द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने के बाद किया था। श्वेता ने अपने अपार्टमेंट में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी ! गौरतलब है की मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन ने कांग्रेस सांसद एन. पीतांबर कुरूप के  खिलाफ  शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गत शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में उनके साथ छेड़खानी की गई थी।पुलिस ने रविवार को कांग्रेस सांसद एन. पीतांबर कुरूप के  खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोप लगाया कि 71 वर्षीय कुरूप पर आईपीसी की धारा 354 और 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कुरूप के खिलाफ पुलिस दल ने अभिनेत्री के बयान दर्ज कराने के कुछ घंटे के भीतर मामला दर्ज किया। अभिनेत्री अपने बयान में नेता के खिलाफ लगाए गए आरोप पर कायम रहीं। श्वेता मेनन ने कहा कि यहां प्रेसीडेंट्स ट्रॉफी नौका दौड़ के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी उनसे अभद्र व्यवहार किया था। उसके खिलाफ भी आरोप लगाए गए हैं। माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस दल आज सुबह उनका बयान दर्ज करने के लिए कोच्चि गया।कोच्चि स्थित अपने अपार्टमेंट में 39 वर्षीय अभिनेत्री ने पुलिस से कहा कि कार्यक्रम के दौरान कुरूप और अन्य व्यक्ति ने उनका अपमान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here