जल्द मंडियों में खोले जाएँगे एसडीएम कार्यालय

0
32
imagesआई एन वी सी,
शिमला,
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह कहा कि मंडी जिले के धर्मपुर में लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए उप-मण्डलाधिकारी (ना.) कार्यालय आरम्भ किया जाएगा। इसके अलावा, मण्डी में एसडीएम (ग्रामीण) का कार्यालय भी आरम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज मंडी जिले के धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 84.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), सरकाघाट भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने 3.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरकाघाट डिग्री कालेज के विज्ञान खण्ड तथा 70.53 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिस चौकी, धर्मपुर के भवन का उदघाटन किया। उन्होंने स्योह में 77.88 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, स्योह में 80.25 लाख रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उदघाटन भी किया। उन्होंने संधोल में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्टेडियम की आधारशिला रखी और इस का नाम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने 726.57 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री कालेज भवन, संधोल का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र का समग्र विकास प्रदेश में अधिकांश समय तक सत्ता में रही कांग्रेस सरकारों की देन है। वर्तमान सरकार धर्मपुर में विकास की गति को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देगी ताकि प्रदेश के साथ-साथ यह क्षेत्र भी विकास के मामले में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्यों में विकास का आदर्श बनकर उभरा है और वर्तमान में विकास के मामले में यह देश के अग्रणी बड़े राज्यों में शामिल है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिशिचत बनाने के प्रति कृतसंकल्प है। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वार्इ.एस. परमार ने राज्य में विकास की ठोस नींव रखी और आज प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी जाति, क्षेत्र एवं धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की और हर वर्ग के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहे। यही कारण है कि प्रदेशवासियों ने हमेशा उन्हें स्नेह दिया। उन्होंने आशा जतार्इ कि आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान भी प्रदेशवासियों का उनपर पूर्ण विश्वास बना रहेगा और लोगों के समर्थन से प्रदेश से चारों सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। संख्या: 1462014 .2. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी तथा धर्मपुर में पूर्व सरकार के कार्याकाल के दौरान बस अडडों का निर्माण तो किया गया लेकिन यहां सुविधाओं का पूर्ण आभाव है। यहां तक कि मंडी बस अडडे को पूरा करने के लिए वर्तमान सरकार ने पांच करोड़ रुपये दिए। उन्होंने कहा कि दोनों बस अडडों में हुर्इ अनियमितताओं की जांच की जाएगी। इसी प्रकार, धर्मपुर क्षेत्र में भी कंद्रीय सड़क कोष से दो सड़कों का निर्माण किया गया, लेकिन दोनों ही मार्ग खस्ता हालत में है। इन मार्गों के निर्माण पर लगभग 90 करोड़ रुपये व्यय किए गए। इन मार्गों के निर्माण में हुर्इ अनियमितताओं की भी जांच की जाएगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान 12 कालेजों को आरम्भ करने की घोषणा की है, जिनमें संधोल में भी एक कालेज खोला जाएगा। प्रत्येक कालेज में अधोसंरचना विकास के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने धर्मपुर कालेज का नाम डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन राजकीय डिग्रीय कालेज तथा सरकाघाट कालेज का नाम रविन्द्र नाथ टैगोर राजकीय कालेज करने की घोषणा भी की ताकि लोगों को इन महान शिक्षाविदों से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को धर्मपुर कालेज के पीछे चारदिवारी के निर्माण के निर्देश दिए तथा कालेज भवन में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए ताकि इस नए भवन में कक्षाएं शीघ्र आरम्भ की जा सकें। उन्होंने इस अवसर पर धर्मपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इससे पूर्व, उन्होंने गुरु रविदास की 637वीं जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक श्री राजेन्द्र राणा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को प्रदेश के विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने सुजानपुर क्षेत्र का तीन बार दौरा किया और लगभग 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को आरम्भ किया और उनकी सभी मांगों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष दल केवल मुख्यमंत्री को लक्ष्य बना रही है ताकि अपने राजनीतिक हित पूरे किए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here