जमीयत चिल्ड्रन विलेज की स्थापना ऐतिहासिक कदम

0
20

आई एन वी सी न्यूज़
अहमदाबाद ,
स्काउट प्रशिक्षण, नई पीढ़ी को सामाजिक और मानव सेवा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से योग्य बनाता है, आज के दौर में युवाओं और किशोर वर्ग को नैतिक, शिक्षा और मानसिक रूप से मजबूत करने की जरूरत अधिक है: यह बातें मौलाना हकीमुद्दीन कासमी सचिव जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जमीयत चिल्ड्रन विलेज व शाह ज़करिया हाजी पीर पब्लिक स्कूल (अंजार) में दो दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं, मोलाना  हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी साहब ने इसी सोच के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में स्काउट प्रशिक्षण की ज़िम्मेदारी उठाई है, उन्होंने ने बताया कि जमीयत चिल्ड्रन विलेज की स्थापना का एक इतिहास है: यह विलेज, हज़रत फिदाये मिल्लत मौलाना असद मदनी ने 2001 में कच्छ के भयानक भूकंप के बाद बेसहारा बच्चों के लिए स्थापित किया था, जो अब मौलाना महमूद मदनी साहब की निगरानी में लगातार अपनी मंज़िल की तरफ अग्रसर है।

चिल्ड्रन विलेज में दो दिवसीय स्काउट कार्यक्रम 15 सितम्बर से शुरू को होकर 16 की शाम को समाप्त हो गया, जिसमें 64 बच्चों को विभिन्न कला और शिष्टाचार सिखलाये गए. कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रशिक्षण आयुक्त जिला कच्छ प्रवीण सिंह राणा ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा ऐसी कोशिश की प्रशंसा की और कहा कि जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी, हर तरह से तैयार हूँ, इस कार्यक्रम में स्काउट आनंद जिला मंत्री उस्मान गनी वोरा, स्काउट मुख्यालय आयुक्त आनंद जिला जावेद भाई वोरा, मोहम्मद इमरान, जमीअत चिल्ड्रन विलेज और शाह ज़कारिया पब्लिक स्कूल के स्काउट मास्टर अब्दुल करीम, रमजान और सहायक कार्यवाहक मुफ्ती अनीस अहमद, मौलाना मुअज़्ज़मअ कासमी, मौलाना मोहम्मद आसिफ, मास्टर काजी हारून भी शरीक हुए। इन सबों के सहयोग से कार्यक्रम बखूबी संपन्न हुआ।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here