जनसँख्या वृद्धि की वजह से संसाधनों की कमी होती जा रही है – ब्रह्मदेव कुमावत

0
30

आई.एन.वी.सी,,
जयपुर,,
संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत ने कहा कि जनसंया वृçद्ध और संसाधन की कमी की चुनौतियों का सामना करते हुए सभी को मिलकर, गरीब व्यक्तियों को आगे बढ़ाने की सरकार की मंशा को पूरा करने के लिए आगे आना होगा। श्री कुमावत आज अजमेर सूचना केंद्र में संयुक्त राज्य अंतर्राष्ट्रीय विकास एवं भारतीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान व अजमेर नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन समारोह में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व राजकीय विभागों के पदाधिकारियों को सबोधित कर रहे थे। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कल्याण सेवाओं को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए गरीब शहरी महिलाओं का स्वास्थ्य व जीवन स्तर ऊपर उठाने का आव्हान् किया और कहा कि जब माता व शिशु स्वस्थ होगे तो स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा। संसदीय सचिव ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी को सरकार की मंशा को आगे बढ़ाने वाली बताया और सभी से आगामी 2 अक्टूबर से प्रारभ होने वाली निशुल्क दवा वितरण योजना में सहयोग करने का आव्हान किया।  अजमेर नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि शहरी क्षेत्र के कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब व्यçक्तयों के चिकित्सा व उपचार के लिए लगाई गई यह प्रदर्शनी और उसमें स्वयं सेवी संस्थाओं की भागीदारी से निश्चय ही समाज को नई दिशा मिलेगी। जिला कलक्टर श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि इस आयोजन से शहरी गरीबों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि जीवन का हर क्षेत्र स्वास्थ्य से जुड़ा होने के कारण उसके सफल होने के लिए उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में हुयी परिचर्चा के सार्थक परिणाम आने की उमीद जताई। प्रदर्शनी का अवलोकन   संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत, अजमेर नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया व जिला कलक्टर श्रीमती मंजू राजपाल ने लगभग भ्0 से अधिक विभिन्न राजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी द्वारा शहरी गरीबों की  कित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे कायोü की सराहना की।  संसदीय सचिव ने दिशा संस्था के स्टॉल्स पर चाईल्ड हैल्प लाईन नबर 1098 के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 108 एबुलेस सेवा, रोटरी क्लब इंटरनेशनल, रोटरी मैट्रो, गरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास, पोषाहार कार्यक्रम, इंडिया हैल्थ एक्शन ट्रस्ट किशनगढ़, बाल संसार, मेरी स्टोप्स, जलदाय विभाग के पानी शुद्धीकरण, सपूर्ण स्वच्छता अभियान, राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में नावेü के सहयोग से चलाई जा रही यशोदा योजना, इंटरनेशनल सोशल सçर्वस आगेüनाईजेशन, फोटिüस एस्कोट्रüस, दीपमाला पाखारानी मेडिकल एंड रिर्सच सेन्टर, हैल्प ऐज इंडिया, भोरूका चैरीटेबल ट्रस्ट, दक्ष समूह, कैंसर सोसायटी, एड्स नियंत्रण सोसायटी, पी.एस.आई.राजस्थान की स्टॉल्स पर जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कायोü की स्वास्थ्य सेवओं के लिए उत्तम बताया।  इस अवसर पर नगर निगम के मुय कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना, मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्षमण हरचंदानी सहित अन्य अधिकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here