जंग-ए-आज़ादी यादगार के ‘स्वपनमयी प्रोजेक्ट’ के लिए फंडों की कमी नही आयेगी : बादल

0
15

images (1)आई एन वी सी,
चंडीगढ़,

  • प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बैनेगल राष्ट्रीय आज़ादी संघर्ष में पंजाबियों के बेमिसाल योगदान को रूपमान करती चार फिल्मों का निर्माण करेंगे
  • बैनेगल द्वारा पंजाब सरकार के विलक्षण प्रयास की प्रशंसा

पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने आज जालंधर जिले में करतारपुर में निर्मित की जा रही जंग-ए-आज़ादी यादगार की प्रगति का जायजा लेते हुए फाउंडेशन को भरोसा दिया कि इस विश्व स्तरीय ‘स्वपनमयी प्रोजेक्ट’ क ो संपूर्ण करने के लिए आवश्यक फंडों की कमी नही आने दी जायेगी। आज दोपहर मुख्यमंत्री निवास पर जंग-ए-आज़ादी फाउंडेशन की तिृतीय बैठक के दौरान फाउंडेशन के सदस्य सचिव तथा अजीत समूह के प्रबंधकीय संपादक डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द ने उनको प्रोजेक्ट के अबतक हुए विकास संबंधी जानकारी दी। स. बादल ने इस प्रोजेक्ट को प्रकाशमयी पुंज करार दिया जिससे एक तरफ नवयुवकों को प्रेरणा मिलेगी उनको राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के बेमिसाल योगदान को दर्शाती हमारी देश भक्ति तथा राष्ट्रीयता के महान विरसे संबंधी अवगत करवायेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट की राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी अहमियत है और भावनात्मक मूल्यों को महज़ फंड की बंधेज़ तक महदूद नही रखा जा सकता।   मुख्यमंत्री ने पंजाब में इस गौरवमयी प्रौजेक्ट को संपूर्ण करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई जिसने बाबा महाराज सिंह, कूका अंदोलन, आर्य समाज, किसान जागृति, गदर लहर, गुरूद्वारा सुधार लहर, बब्बर अकाली लहर, कामागाटा मारू लहर सहित अन्य संवतंत्रता लहरों का नेतृत्व किया। स. बादल ने इस प्रोजेक्ट क ो एक आकर्षित पर्यटक केंद्र के तौर विकसित करने की जरूरत पर बल दिया ताकि यह प्रोजेक्ट भी भारत या विदेश से अमृतसर आने वाले प्रत्येक सैलानी के सफर का एक हिस्सा हो। उन्होंने फाउंडेशन को कहा कि यादगार का निर्माणकार्य देश की प्रमुख कंपनियों में से किसी एक को सौंपा जाये ताकि इस यादगार को भवन निर्माण के एक नमूने के तौर पर विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता श्री श्याम बैनेगल की सेवांए प्राप्त करने की भी फाउंडेशन को स्वीकृति दे दी है। वह पंजाबी, हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में एक-एक घंटे के समय की चार फिल्में बनायेंगे जिसमें 1840 से 1948 तक के आजा़दी संघर्ष के इतिहास को दर्शाया जाएगा। स्वतंत्रता के संग्राम के दौरान अंग्रेज शासन के अत्याचारी राज में शहीद हुए अनेकों पंजाबियो के संघर्ष को इस फिल्म में चित्रित किया जायेगा। इस फिल्म की बुनियादी धारणा को लेज़र शो द्वारा दर्शाया जाएगा जिसमें देश भक्ति और राष्ट्रीयवाद के संबंध में लोगों की भावना का उल्लेख किया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ीयों को हमारी शानदार विरासत और कुर्बानियों संबंधी अवगत् करवाया जा सके। डॉ. हमदर्द ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्री बैनेगल ने इस प्रोजेक्ट से जुडऩे के संबंध में अपनी उत्सुकता का प्रगटावा किया है और उन्होंने राज्य सरकार की इस विलक्षण धारणा की प्रशंसा की है जोकि हमारे बहुत सारे महान नायकों द्वारा दी गई कुर्बानियों के लिए एक श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने डॉ. हमदर्द द्वारा प्रस्तुत किए विभिन्न प्रस्तावों को भी सहमति दे दी है जिसमें प्राइस वॉटर हाउस कौपरज़ (पी डब्लयू सी) को प्रोजेक्ट सलाहकार नियुक्त करना भी शामिल हैं जोकि फाउंडेशन को आर्किटैक्ट के चयन करने, लेज़र शो से संबंधित रूपरेखा तैयार करने और जंग-ए-आज़ादी यादगार से संबंधित अन्य पक्षों संबंधी भी मदद देगी। इसी दौरान पूर्व एम पी श्री त्रिलोचन सिंह, विधायक डॉ. दलजीत सिंह चीमा और भाजपा के राज्य प्रधान श्री कमल शर्मा नाम के तीन कार्यकारी कमेटी के सदस्यों को समय समय फाउंडेशन की बैठकों में विशेष निमंत्रित के तौर पर शामिल होने की भी सहमति दी गई है। मुख्मयंत्री ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री सरवण सिंह फिल्लौर की अध्यक्षता में वितायुक्त राजस्व, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव सांस्कृतिक मामले, सचिव पंजाब मंडी  बोर्ड तथा उपायुक्त के आधारित एक कमेटी गठित करने को भी सहमति दे दी है जोकि यादगार वाले स्थान के समीप पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित 15 एकड़ भूमि संबंधी राह निकालेगी। बैठक में उपस्थित अन्यों में कैबिनेट मंत्री स. सरवण सिंह फिल्लौर, मुख्य संसदीय सचिव श्री सोम प्रकाश, एम पी राज्य सभा स. बलविंद्र सिंह भूंदड़, पूर्व मंत्री जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रहमपुरा, जत्थेदार सेवां सिंह सेखवां, सीनियर बी जे पी नेता श्री बलराम जी दास टंडन, पूर्व एम पी स. त्रिलोचन सिंह, बी जे पी के राज्य प्रधान श्री कमल शर्मा, वित्तायुक्त राजस्व श्री एन एस कंग, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री श्री एस के संधू और प्रधान सचिव सांस्कृतिक मामले श्री एस एस चन्नी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here