छह कोर उद्योगों के सूचकांक में वृद्धि

1
31

cement-bag1

संजय अरोड़ा

नई दिल्ली.  मई 2009 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 26.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाले छह कोर उद्योगों का सूचकांक 1993-94 के आधार के साथ 250.1 (अनंतिम) पर खड़ा है और इसने 2.8 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की है, जबकि मई 2008 में इसने 3.1 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की थी। मई 2009-10 के दौरान इन छह कोर उद्योगों ने 3.9 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2.7 प्रतिशत की वृध्दि की थी।

कच्चा तेल
मई 2009 में कच्चे तेल के उत्पादन (आईआईपी में 4.17 प्रतिशत हिस्सेदारी) में (-) 4.3 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 3.2 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई 2009-10 के दौरान कच्चे तेल के उत्पादन में (-) 3.7 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2.1 प्रतिशत थी।

पेट्रोलियम रिफाईनरी उत्पाद
मई 2009 में पेट्रोलियम रिफाईनरी उत्पादन (आईआईपी में 2.00 प्रतिशत हिस्सेदारी) में (-) 4.3 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 0.1 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई 2009-10 के दौरान पेट्रोलियम रिफाईनरी उत्पादन में (-) 4.4 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2.1 प्रतिशत थी।

कोल
मई 2009 में कोल उत्पादन (आईआईपी में 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी) में 10.2 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है,  जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 8.8 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई 2009-10 के दौरान कोल उत्पादन में 11.8 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह वृध्दि 9.5 प्रतिशत थी।

विद्युत
मई 2009 में बिज़ली उत्पादन (आईआईपी में 10.17 प्रतिशत हिस्सेदारी) में 3.3 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2.00 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई 2009-10 के दौरान बिज़ली उत्पादन में 5.1 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है,  जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह वृध्दि 1.7 प्रतिशत थी।

सीमेंट
मई 2009 में सीमेंट उत्पादन (आईआईपी में 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी) में 11.6 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 3.8 प्रतिशत थी। अप्रैल-मई 2009-10 के दौरान सीमेंट उत्पादन में 11.7 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह वृध्दि 5.4 प्रतिशत थी।

तैयार इस्पात (कार्बन)
मई 2009 में तैयार इस्पात (कार्बन) उत्पादन (आईआईपी में 5.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) में 1.4 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 3.3 प्रतिशत (अनुमानित) थी। अप्रैल-मई 2009-10 के दौरान तैयार इस्पात (कार्बन) उत्पादन में 2.1 प्रतिशत (अनंतिम) की वृध्दि दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह वृध्दि 1.4 प्रतिशत थी।

1 COMMENT

  1. Howdy – nice blog, just looking around some web sites, seems to be a really nice platform you’re utilizing. I’m presently utilizing WordPress for a few of my websites but looking to change 1 of them over to some platform similar to yours as a test run.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here