छत्तीसगढ़ : सभी बैंक लगाएँगे शिक्षा ऋण मेला

0
24
downloadआई एन वी सी,

धमतरी,
विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा पाने के लिए आने वाली आर्थिक दिक्कतों को ध्यान में रख कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आगामी 30 जुलाई को जिला स्तर पर शिक्षा ऋण मेला का आयोजन करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी को दिए हैं। इसके मद्देनजर आगामी बुधवार को मेनोनाईट इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शिक्षा ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस ऋण मेला में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित् करें। इन बैंकों को मेले में स्टॉल लगाकर शिक्षा ऋण संबंधी सभी जानकारियां विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को देनी होगी।

कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मेला में आने वाले सभी विद्यार्थियों को ऋण प्रक्रिया और ऋण के लिए बैंकों में उपलब्ध कराए जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में आवश्यक जानकारी दें।  इसके अलावा तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण अनुदान योजना के संबंध में भी व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने पर कलेक्टर ने जोर दिया है। गौरतलब है कि इस योजना का लाभ तकनीकी तथा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा उठाया जा सकता है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय प्रति वर्ष दो लाख रूपए से कम हो, उन्हें एक प्रतिशत् के ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। शेष ब्याज की राशि राज्य सरकार द्वारा सीधे संबंधित बैंक को दी जाती है। राज्य में इसके लिए कैनरा बैंक को नोडल बैंक बनाया गया है। बताया गया है कि विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा ऋण किसी अन्य निजी अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से भी लिया जा सकता है। कलेक्टर ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों एवं जिला शिक्षा अधिकारी को व्यापक पैमाने पर इस ऋण मेला का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया है। जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक इस मेले का लाभ उठा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here