छत्तीसगढ़ में होगी सड़कों की गुणवत्ता की जांच

0
24

आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच होगी। चालू दिसम्बर माह में छह राष्ट्रीय समीक्षक प्रदेश के बारह जिलों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे।
  मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह,  लखनऊ (मोबाइल नंबर 95320-60766) तथा श्री अनुग्रह प्रकाश, रांची (मोबाइल नंबर 94311-12091) को कोरबा और सरगुजा जिले की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। पंचकुला हरियाणा के श्री अशोक कुमार परवान (मोबाइल नंबर 94180-91099) बीजापुर और नारायणपुर जिले में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करेंगे। श्री मेहमुद इलाही ( मोबाइल नंबर 94122-96122) कांकेर एवं कोण्डागांव जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। श्री इलाही सहजनपुर उत्तरप्रदेश से आ रहे हैं। लखनऊ उत्तरप्रदेश के श्री अरविंद कुमार भाटिया बालोद और धमतरी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री भाटिया का मोबाइल नंबर 94153-23836 है। श्री धर्मराज लखनऊ, (मोबाइल नंबर 94538-47886) राजनांदगांव और कवर्धा जिले में निर्माणाधीन सड़कों की जांच करने आ रहे हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here