चौहान ने गाँवों के लिए विकास कार्य किये मंजूर कहा – विकास में कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी

0
15

shivraj singh chauhanआई एन वी सी,,
भोपाल,,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने गृह जिले सीहोर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने जिले के अपने दो-दिवसीय भ्रमण के दौरान अनेक विकास कार्य को मंजूर किया।  मुख्यमंत्री ने ग्राम चकल्दी में वनवासी सम्मेलन में 112 किसान को वन अधिकार-पत्र एवं खसरे की निःशुल्क प्रमाणित प्रति प्रदान की। उन्होंने 2,966 तेन्दूपत्ता संग्राहक को 35 लाख 32 हजार से अधिक की बोनस राशि तथा गाँव के विकास और लाभार्थी हितग्राहियों की संपूर्ण जानकारी पर केन्द्रित पुस्तिका ’विकास दर्पण’ का वन ग्रामों के सरपंचों को वितरण किया। उन्होंने चकल्दी में आई टी आई और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, आदिम-जाति कल्याण एवं सीहोर जिला प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि, जिला अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने मर्यादा अभियान में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत बताते हुए गाँव की स्वच्छता और विकास में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को बेटी और बेटे के बीच फर्क नहीं करने, बच्चों को स्कूल भेजने, नशे से दूर रहने, सद्भाव का माहौल बनाकर गाँव का विकास करने की समझाइश देते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सहयोग की ग्रामीणों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। सम्मेलन को प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह ने भी संबोधित किया। उन्होंने आदिवासियों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री लखन यादव, श्री राम सजीवन यादव, श्री मारूति शिशिर, श्री ललित शर्मा सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here