चौहान ने केंद्र से ब्याज कटोती की मांग

0
12

shivraj singh chauhanआई एन वी सी,
भोपाल,
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा अल्प बचत के साधनों पर दिये जाने वाले ब्याज की दर में की गई कटौती को वापस लेने का आग्रह किया है। इस संबध में श्री चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम को आज पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न अल्प बचत योजनाओं की ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती का निर्णय आम आदमी के हित में नहीं है। चौहान ने कहा है कि वित्तीय दृष्टि से अल्प बचत की योजनाओं की ब्याज दर में कटौती करना सरकार की निधियों की लागत में कमी करने की दृष्टि से भले ही बुद्धिमत्तापूर्ण हो, लेकिन मुद्रा स्फीति की उच्च दर की स्थिति में आम आदमी के हितों के संरक्षण के लिये ब्याज दर में कटौती के निर्णय को वापस लिया जाना चाहिये। बाजार की मंदी की स्थिति में सरकार की अल्प बचत योजनाएं ही आम आदमी के पैसों को वास्तविकता में संरक्षित करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here