चौटाला के बाद अब हुड्डा की बारी : चन्द्रमोहन

0
29
chander mohanसुखजीवन शर्मा,
आई एन वी सी ,
पंचकूला,
गठबंधन में मेरा और तेरा नहीं, बल्कि सब हमारा है-  चन्द्रमोहन,
कहा  कुलदीप को बताया बेदाग छवि का नेता इसी साल नव बर तक हो सकते हैं दोनों चुनाव
हरियाणा के पूर्व उप मु यमंत्री एवं हजकां नेता चन्द्रमोहन बिश्नोई ने कहा है कि संभवत: प्रदेश में लोक सभा और विधानसभा के दोनों चुनाव इसी वर्ष नव बर माह तक हो जायेंगे। उन्होंने इन चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कमर कसने को कहा। आज यहां सैक्टर-8 स्थित अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार स मेलन में चन्द्रमोहन ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अदालत द्वारा दिए गए फैसले को एतिहासिक बताते हुए कहा कि यह फैसला अधिकारियों व राजनेताओं के लिए एक सबक है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा और भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उसका अंजाम यही होगा जैसा इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटे सहित 55 लोगों का हुआ है। उन्होंने कहा कि कानून की नज़र में सभी बराबर हैं और जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को भी इस फैसले से सबक लेना चाहिए, क्योंकि मौजूदा सरकार में बैठे नेता प्रदेश में भूमि घोटाले और नौकरियों के मामले में गड़बडिय़ों में शामिल हैं। चन्द्रमोहन ने कहा कि कानून अब मु यमंत्री हुड्डा पर भी शिकंजा कसेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब जान चुकी है कि राज्य का सच्चा हितैषी कौन है। उन्होंने हजकां सुप्रीमों एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई को बेदाग छवि के नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था कि मैं राजनीति के मायने बदल दूंगा। इसमें उनका गहरा राज यह छुपा है कि वह प्रदेश के हर क्षेत्र में समान रूप से विकास करवायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को अपना जनाधार नहीं देगी जो भ्रष्टाचार में डूबा हो। उन्होंने दावा किया कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार प्रदेश की सत्ता संभालेगा। उन्होंने यह भी इशारा किया कि नगर निगमों के आगामी चुनाव भी गठबंधन के रूप में ही लड़े जायेंगे और पंचकूला नगर निगम के 20 वार्डों में से भाजपा तथा हजकां 10-10 सीटों का बटवारा करेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में चन्द्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस तथा इनेलो के कई मौजूदा विधायक उनके संपर्क में है और वे हजकां में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वह इनका खुलासा करते हुए पार्टी में शामिल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे वह कांग्रेस का हो या फिर इनेलो का, हजकां अच्छे लोगों का पार्टी में शामिल होने का स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन के जनाधार से कांग्रेस तथा इनेलो बौखला चुकी है और तभी आये दिन दोनों की पार्टियां गठबंधन को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के गठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक है और अब मेरा और तेरा नहीं बल्कि सब हमारा है। चन्द्रमोहन ने कहा कि वह कर्म और मुकदर दोनों पर विश्वास करते हैं जिसका फल उन्हें व उनकी पार्टी को आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में आवश्य मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था और विकास के मामले में कतई संतुष्ट नहीं हैं। इस अवसर पर पत्रकार स मेलन में उनके साथ पूर्व विधायक राकेश कांबोज, हजकां जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, अनिल पंगोत्रा, सोहन लाल गुर्जर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here