चेहरा पहचानो इनाम पाओ प्रोग्राम ने लूटा उत्तर प्रदेश का सिपाही – आप रहे सावधान

0
32
सुघर सिंह ,आई एन वी सी ,सैफई,(इटावा,   पुलिस कर्मी विनोद निवासी नगला धुरा थाना एलाऊ जिला मैनपुरी , प्रभात कुमार, रामप्रवेश कुमार, सतेन्द्र सिहं ,सिपाही विनोद, टाटा मोटर लिमिटेड कम्पनी जमशेदपुर झारखण्ड,सुघर सिंह की ख़ास रिपोर्ट ,
आई एन वी सी ,

सैफई (इटावा)

अब आप अगर टीवी मे किसी का चेहरा पहचानने के लिये इनाम पाने के लालच मे है तो ये लालच अपने दिमाग से निकाल दीजिये क्यो कि ये लालच आपको बर्बाद कर सकता है। सैफई मे एक पुलिस कर्मी का परिवार इसी लालच के चलते एक लाख इक्यासी हजार रूपये से हाथ धो बैठा।
सैफई के कोषागार मे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी विनोद निवासी नगला धुरा थाना एलाऊ जिला मैनपुरी की पुत्री अंजली कक्षा 7 की छात्रा है वह वीफारयू टीवी चैनल देख रही थी उसमे एक कार्यक्रम आ रहा था कि चेहरा पहचानो। चेहरा पहचानने वाले को टाटा सफारी गाडी दी जायेगी। उसमे फोन नम्बर भी दिये जा रहे थे जिन नम्बरो पर फोन करके चेहरा बताना था उस छात्रा ने उक्त नम्बर पर फोन किया तो उसे बताया गया कि आप जीत गये है और आपको टाटा सफारी गाडी़ इनाम मे दी जायेगी। उन्होने खुद को टाटा मोटर लिमिटेड कम्पनी जमशेदपुर झारखण्ड का बताया और तीस हजार रूपये अपने खाते मे डालने को कहा तो छात्रा अपने पिता के एटीएम से रूपये निकालकर बताये गये खाते मे डाल दिये। उसके वाद उक्त शातिर प्रभात कुमार, रामप्रवेश कुमार, सतेन्द्र सिहं ने छात्रा को गाडी का लालच देकर अपने खाता संख्या 30219875246, 20165621895 मे एक लाख इक्यासी हजार रूप्ये डलवा लिये उक्त शातिर पैतीस हजार आठ सौ अस्सी रूपये की और मॉग कर रहे है कहते है तभी गाडी़ मिलेगी। कल जब सिपाही विनोद एटीएम से रूपये निकालने पहुॅचा तो देखा कि उसके एकाउण्ट से सारे रूपये निकाले जा चुके है। कल पीडित सिपाही अपनी पत्नी व पुत्री को लेकर थाना पहुॅचा और पुलिस को अपनी व्यथा बतायी। थाना पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 469 आईपीसी के तहत मुकद्मा दर्ज कर मामले की विवेचना एसआई हरिवीर सिहं को सौपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here