चुनाव में लापरवाही – बर्दाशत नहीं : राधा रतूडी

0
36
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडीआई एन वी सी ,
देहरादून,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने शुक्रवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियों कान्फ्रेसिंग करते हुए चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। श्रीमती रतूडी ने निर्देश दिये कि मतदान दिवस के एक सप्ताह पूर्व वोटर स्लिप अनिवार्य रूप से सभी मतदाताओं में वितरित हो जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास वोटर स्लिप अथवा वोटर आईडी कार्ड नहीं है परन्तु उसका नाम वोटर लिस्ट में है तो वह व्यक्ति पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान से संतुष्ट होने पर वोट दे सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जिन लोगो के नाम वोटर लिस्ट में हैं उन्हें वोटर स्लिप प्राप्त हो जाय। इसमें किसी स्तर से लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लोगों के लिए पेयजल एवं यथासंभव छायादार स्थलों आदि को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर कम्पार्टमेंट जरूर लगाया जाय। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को भी मतदान के समुचित अवसर मिले इसके लिए निर्धारित पोस्टल बेलट और इलेक्शन ड्यूटी सार्टिफिकेट वितरित किया जाय। राजनैतिक पार्टियों को प्रचार प्रसार के लिए अनुमति देने हेतु बनाये गये सिगल विन्डों केन्द्रांे में सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करने बाद ही अनुमति दी जाय, जिससे प्रत्याशियांे को बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की कमी नहीं होने दी जायेगी। केन्द्र द्वारा पूर्व में आवंटित 45 कम्पनियों के अतिरिक्त 11 कम्पनियां और आवंटित कर दी गयी है। इसके साथ ही उप्र, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से लगभग 7100 होमगार्ड भी मंगायें गये है। इस अवसर पर सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों सहित संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, उप निर्वाचन अधिकारी नीरज खरवाल, अनुभाग अधिकारी मस्तूदास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here