चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने बनाया मीडिया केन्द्र

6
29

ब्यूरो

रोहतक (हरियाणा).  हरियाणा विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भाजपा द्वारा अपने प्रचार तन्त्र को अधिक कारगर बनाने के लिए रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय में एक मीडिया केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र का विधिवत शुभारंभ कल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल ने किया।

  इस केन्द्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी की गतिविधियों, नीतियों का मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं के कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पंहुचाना है।

  इस अवसर पर रामलाल ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका न केवल महत्त्वपूर्ण है अपितु चुनौतीपूर्ण है। यह लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। बिना चौथे स्तम्भ के लोकतंत्र रूपी भवन न स्थायी होगा और न ही मजबूत। अत: स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सजग मीडिया अति आवश्यक है। स्वतन्त्र भारत के इतिहास में मीडिया के समक्ष कई चुनौतियां एवं संकट आए, आपातकाल के दौरान इसका सेंसरशिप के द्वारा गला घोंटने का भी तत्कालीन कांग्रेसी प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा दुस्साहस किया गया, परन्तु भारतीय मीडिया उस कठिन दौर में भी अपनी महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारियों से विमुक्त नहीं हुआ अपितु वह तप कर कुन्दन बन गया। न केवल स्वतन्त्र भारत में अपितु भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान मीडिया ने आन्दोलन की योत को जलाए रखने के लिए बहुत कष्ट सहे, कई संपादक एवं पत्रकार जेलों में डाल दिए गए, घर व जायदाद नीलाम हो गए परन्तु उन देशभक्तों ने अपनेर् कत्तव्य से कभी मुंह नहीं मोड़ा। भारतीय मीडिया हर चुनौती पर खरा उतरा है।
  
रामलाल ने मीडिया के उपस्थित साथियों से अनुरोध किया कि वे पार्टी की गतिविधियों को कार्यकर्ताओं एवं जन-मानस तक पंहुचाने के लिए सहयोग करें ताकि कार्यकर्ताओं को सही जानकारी प्राप्त हो सके और वे उसका पूरा उपयो कर सकें। उन्होंने आशा प्रकट की कि, परिपक्व भारतीय मीडिया इसी भावना के साथ अपने इस महत्त्वपूर्ण कर्तव्य का बिना किसी भय, दबाव व स्वार्थ के पालन करते हुए भारतीय लोकतन्त्र को मजबूती प्रदान करता रहेगा तथा अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करता रहेगा।

  इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोहर लाल, सह प्रभारी भाजपा सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल, प्रदेश प्रवक्ता व चुनाव कार्यालय प्रभारी जगदीश चोपड़ा, सह-प्रवक्ता एवं चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष भारत भूषण भारती, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र जांगड़ा, प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा जवाहर यादव, प्रदेश प्रचार प्रमुख सन्दीप जोशी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी गुलशन भाटिया, राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज युवा मोर्चा विनीत जोशी, सह मीडिया प्रभारी डॉ. योगेश बिदानी एवं धूमन सिंह किरमिच भी उपस्थित थे।

6 COMMENTS

  1. This page appears to recieve a large ammount of visitors. How do you advertise it? It offers a nice individual twist on things. I guess having something authentic or substantial to talk about is the most important factor.

  2. This weblog is really helpful for someone who has been having difficulties with this situation. I have seen a number of resources but to no avail. I will continue reading and learning here in the hope of ultimately getting past this.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here