चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी का दूसरा साहित्यिक मेला 7 नवंबर से

1
33

sumita mishra ministerआई एन वी सी,
चंडीगढ़,
चण्डीगढ़ लिट्रेेरी सोसायटी  7 से 9 नवम्बर, तक लेक क्लब पर तीन दिवसीय मैगा लिट्रेरी फैस्ट ” लिट्राटी “का आयोजन करने जा रही है । यह जानकारी चण्डीगढ़ लिट्रेेरी सोसायटी  की अध्यक्ष और  हरियाणा कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी  सुमिता मिश्रा  ने  गोल्फ कोर्स में आयोजित पुस्तक विमोचन एवं बुक-टॉक समारोह में दी। समारोह में चार लेखकों  ने अपनी-अपनी पुस्तकों की रचना पर संक्षिप्त जानकारी दी।

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी ने  मंगलवार को बुक टॉक नाम के कार्यकर्म का आयोजन किया। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में हुए इस कार्यकर्म में चार लेखकों  डा० नीलकमल पुरी, खुशवंत सिंह, डा० जयदीप चड्ढा  तथा कर्नल नवकेश सिंह की पुस्तकें  का विमोचन किया और सभी चारों लेखकों ने अपनी-अपनी पुस्तकों की रचना पर संक्षिप्त जानकारी दी।इस बारे में जानकारी देते हुए सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता  मिश्रा ने बताया की संस्था पिछले साल की तरह इस साल भी 7  नवंबर से साहित्यिक मेला शुरू करे गी जिस में देश भर से लगभग 50 लेखक हिस्सा लेंगे।

उन्हों ने बताया की समारोह में साहित्यकारों द्वारा सामाजिक, राजनैतिक एवं व्यक्तिगत मुद्दो पर भी चर्चा की जाएगी। लिट्रेरी फैस्ट में कई लेखकों की पुस्तक विमोचनों के इलावा, पैनल डिसकशन, सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता व फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

1 COMMENT

  1. Useful information. Fortunate me I found your website accidentally, and I’m shocked why this accident didn’t happened earlier! I bookmarked it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here