चंडीगढ़ में २८ को गीतकार गोपालदास नीरज का काव्य पाठ

0
31
Secretary Cultural Affairs, UT, Chandigarh, Mr. D.K. Tiwari presiding over the press conference regarding 4th Chandigarh Arts & Heritage Festival at UT State Guest House, Chandigarh.
Secretary Cultural Affairs, UT, Chandigarh, Mr. D.K. Tiwari presiding over the press conference regarding 4th Chandigarh Arts & Heritage Festival at UT State Guest House, Chandigarh.

जयश्री राठौड़,,

आई.एन.वी.सी,,
चंडीगढ़,,
               चंडीगढ़ में चौथा चार दिवसीय आट्र्स एंड हेरिटेज समारोह बुधवार से शुरू हो रहा है। चंडीगढ़ प्रशासन हर साल सिटी ब्यूटीफु ल के लोगों को कुछ नया दिखाता है। इस बार का फे स्टिवल कुदरत व प्रकृति विषय के आस-पास केंद्रित रहेगा। सांस्कृतिक विभाग के साथ संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य अकादमी एक साथ मिलकर एक अनूठा कार्यक्रम करेंगे। इस चौथे चंडीगढ़ आट्र्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल में देश के नामी गायक, नर्तक, साहित्यकार, पेंटर और कला की विभिन्न विधाओं से जुड़े फनकार चंडीगढ़ के लोगों से रूबरू होंगे।  इस फेस्टिवल के उद्घाटन के दिन 25 अप्रैलको डांस थियेटर परफोसमेंस जलम का जो कि समुद्रा परफोरमिंग आर्ट्स ऑफ केरल द्वारा पेश किया जाएगा। इस नृत्य को मधु गोपीनाथ और वाक्कोम साजीव ने कोरियोग्राफ किया है।  25 से 29 अप्रैल सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सुबोध केरकर की  फ ोटोग्राफ ी की प्रदर्शनी दिखाई जाएगी।  25 से 28 तारीख तक थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसका निदेशन कुमार दास टीएन द्वारा किया जाएगा।26 अप्रैल को वसुंधरा तथा कालकिनी कोंकिनी का शास्त्रीय गायन होगा।  27 अप्रैल का आकर्षण अदिति मंगल दास डांस क पनी द्वारा एक नृत्य प्रस्तुति पेश की जाएगी।फेस्टिवल के अंतिम दिन 28 अप्रैल को हिन्दी के कवि तथा गीतकार पद्मभूषण गोपालदास नीरज का कविता पाठ होगा। तथा शाम को महमूद फारुखी तथा दानिश हुसैन ‘दास्ताने गोई’ प्रस्तुत करेगें। इस बार इस उत्सव का थीम प्रकृति तथा कुदरत है। ये सारे आयोजन चंडीगढ़ साहित्य अकादमी , ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी तथा वि यात रंग कर्मी नीलम मान सिंह चौधरी के सहयोग तथा सोजन्य से तैयार किये गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here