ग्रामीण अपने हक के लिए आगे आये : राज्यपाल हरियाणा

0
38
jagannath pahadiaसंजय राय,
आई एन वी सी,
जयपुर,
हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिया ने कहा है कि ग्रामीण शिक्षित व जागरूक होकर सरकार द्वारा उनके लाभ के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। श्री पहाडिया बुधवार को भरतपुर जिले के सलेमपुरकला में नवनिर्मित राजीव गॉधी सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति मुख्यालयों के साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गॉधी सेवा केन्द्र के संचालित होने से अब ग्रामीणों को भी सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ मिलने लगेगा और उन्हें अधिकांश कार्यों के लिये शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा मिनी सचिवालय के रूप में संचालित होने वाले इन केन्द्रों पर जहॉ विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी उन्हें मिल सकेगी वहीं आवेदन पत्र भी मिल सकेंगे और बहुत से कार्य जिनके लिये अभी शहर जाना पडता था अब गॉवों में ही सम्पादित होने लगेंगे। श्री पहाडिया ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण सामुहिक रूप से करने और आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने का आग्रह करते हुये कहा कि ग्रामीण सामाजिक कुरूतियों एवं अन्धविश्वासों से बचें और न केवल बालकों को अपितु बालिकाओं को भी आवश्यक रूप से शिक्षित करें जिससे क्षेत्र में स्वत: ही विकास होगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुये श्रीमती शांति पहाडिया ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक है कि ग्रामीण शिक्षित व जागरूक हों और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के साथ ही क्षेत्र में होने वाले विकास कार्योंं पर सतत् निगरानी रखें जिससे धन का कोई दुरूपयोग नहीं हो और कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो सके। समारोह में अखिल भारतीय खादी ग्रामोद्योग समिति के अध्यक्ष श्री रामभरोसी गुप्ता , श्री कमल गुर्जर , अमृत पहलवान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में सर्वश्री संजय पहाडिया, चंद्रप्रकाश अवस्थी, भूरा सरपंच, मिट्ठू सिंह  सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here