गैर हाजि़र अधिकारि ओर कर्मचारि जल्द होगे डिसमिस

0
10
downloadआई एन वी सी,
चंडीगढ़,
पंजाब सरकार ने अनअधिकारित तौर पर डियूटी से गैर हाजि़र अधिकारियों -कर्मचारियों को सेवा से डिसमिस करने के लिए  संकलित रिपोर्टे एक सप्ताह के भीतर भेजने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनिधिकारित तौर पर डियूटी से गैर हाजि़र अधिकारियों कर्मचारियों विरूद्ध अनुशासनीय कार्रवाई मे होती अनावश्यक देरी का गंभीर नोटिस लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करने या पद घटाने संबंधी फैसला करने के लिए संबंधित प्रबंधकीय विभागों को प्रत्येक माह की 30 तारीख तक तिमाही रिपोर्टे भेजने के निर्देश दिये हैं जोकि आगे मुख्य सचिव पंजाब को भेजी जानी होती है। प्रवक्ता ने कहा कि यह देखने में आया है कि ऐसे मामलों में जो रिपोर्टे पर्सोनल विभाग को निम्र कार्यालयों से सीधे तौर पर प्राप्त हो रही हैं वह ना तो संकलित हैं और ना ही निर्धारित परर्फोमे अनुसार हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इसके मद्देनज़र पंजाब सरकार द्वारा सभी विभागों के मुखियों, डिवीज़नों के आयुक्तों, उपायुक्तों, सब डिवीज़नल मैजीस्ट्रेटों तथा रजिस्ट्रार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को कहा गया है कि ऐसे मामलेां संबंधी सूचना संकलित रूप में प्रबंधकीय विभागों को भेजी जाये जोकि आगे एक सप्ताह के भीतर पर्सोनल विभाग को भेजेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here