गेंग रैप ने पुरे पुरूष समाज को शर्मसार कर दिया है : संदीप

0
18
इंद्रा राय,,
आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
विवेकानंद यूथ फोरम और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आज शाम नई दिल्ली में बस में मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक रेप की घटना के विरोध में वाईएमसीए यूनिर्वर्सिटी के छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया। मार्च यूनिवर्सिटी से शुरू होकर बाटा चौक, मिलन स्वीट्स, सेक्टर-11 मार्केट, सेक्टर-आठ मार्केट, सात मार्केट होते हुए वापिस यूनिवर्सिटी परिसर में खत्म हुई। प्रदर्शनकारियों ने बाटा चौक पर कैंडल जलाकर पीड़ित लड़की के स्वास्थ्य सुधार की कामना भी की।  प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विवेकानंद यूथ फोरम के संयोजक संदीप ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं निदनीय हैं तथा यह पूरे देश की महिलाओं की अस्मिता पर हमला है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस घिनौने कृत्य ने पुरे पुरूष समाज को शर्मसार कर दिया है। हमारे पूर्वजों ने इस दिन के लिए आजादी नहीं मांगी थी। पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी बराबरी का अधिकार है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री सुनील भारद्बाज ने कहा कि आज अपराधी को किसी तरह भय नहीं है। लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण कानून का भय खत्म हो गया है। तभी इस तरह की वारदातों को व्यक्ति अंजाम देते है। उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पुलिस आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर इन दोनों को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही उन्होंने इन मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक में करने और आरोपियों को जल्द सजा सुनाने की मांग की। छात्र नेता मोहम्मद असलम ने कहा कि जब देश की राजधानी में ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही है तो देश के शेष भागों में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किस पर है। प्रदर्शन में राहुल ठाकुर, उमंग, शरणदीप, गोविंद, अमित, रामशरण, जगविंद्र, रूपेश, अश्विनी, योगेश, पवन, अनिल बालड़ा, सचिन, राकेश, सुमित त्यागी और योगेश वर्मा मौजूद थ्ो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here