गुरू बिन ज्ञान संभव नही : गौरव कृष्ण

0
27

भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली भव्य कलश यात्रा

4आई एन वी सी ,

दिल्ली ,
बाबा बालक पुरी की पांचवीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर सोमवार को सरकुलर रोड स्थित डेरा बाबा बालक पुरी से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपनी सच्ची श्रद्धा का परिचय दिया। बाबा कर्णपुरी की अगुवाई में निकाली गई कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ सरकूलर रोड, गांधी कैंप, चिन्योट कालोनी, श्रीनगर कालोनी व शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई वापस पुराने आईटीआई मैदान में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु बांके बिहारी के भजनों पर झूमने के लिए विवश हो गए, वहीं बाबा कर्णपुरी ने अपने सिर पर श्रीमद् भागवत को धारण किया।
शहर के पुराने आईटीआई मैदान में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने शिरकत की। इस दौरान आचार्य गौरव कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि गुरू बिन ज्ञान को प्राप्त करना संभव नहीं है। जिस प्रकार मां-बाप अपने छोटे बच्चे को खाना-पीना व चलना सिखाते है उसी प्रकार गुरू अपने शिष्यों को प्रभू रूपी ज्ञान का स्मरण कराते है। उन्होंने कहा कि गुरू ही मनुष्य को परमात्मा से मिलाता है। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भी किया। यहां जानकारी देते हुए बाबा सुरेश पुरी ने बताया कि 21 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कृष्ण प्रिया अलका गोयल अपनी मधुर आवाज में संगत को निहाल करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 22 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल व दिल्ली के सुप्रसिद्ध भजन गायक महावीर शर्मा भजन संध्या के दौरान बाबा बालक पुरी की महिमा का गुणगान करेंगे। कथा के दौरान हरिद्वार के जुना अखाड़े से आए हुए बाबा गौरव पुरी, बाबा सुरेश पुरी, स्वामी विश्वेवरा नंद, बाबा प्रेम दास सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here