गुजरात में तेजी से बढ़ रहा हैं कोरोना

0
35

अहमदाबाद | गुजरात में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है| पिछले 24 घंटों में राज्य में 367 केस दर्ज हुए हैं| जिसमें सबसे अधिक कोरोना केस अहमदाबाद में 239 सामने आए हैं| स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि रविवार की सुबह से शाम तक गुजरात में कोरोना के 139 नए केस सामने आए हैं| जिसमें सबसे अधिक अहमदाबाद में 99, सूरत में 22, वडोदरा में 14, राजकोट में 1, भरुच में 1, दाहोद में 1 और नर्मदा जिले में कोरोना का एक केस दर्ज हुआ है| 139 मामलों में 80 पुरुष और 59 महिला मरीज हैं| कोरोना से आज 5 और मरीजों की मौत हो गई और 11 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है| कोरोना से अहमदाबाद में 3 और आणंद व भरुच में 1-1 मरीज की मौत हुई है| जबकि सूरत में 1, बनासकांठा में 1, छोटाउदेपुर में 1, वडोदरा में 1, अहमदाबाद में 2 और भावनगर में 4 समेत 11 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है| उन्होंने बताया कि 367 नए केसों के राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1743 पर पहुंच गया है| इसमें 105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 63 मरीजों की मौत हो चुकी है| 1632 कोरोना मरीजों की हालत स्थिर है और 14 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| पिछले 24 घंटों में 3002 टेस्ट में 367 पॉजिटिव और 2635 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है| राज्य में अब तक कुल 29104 टेस्ट में 1743 पॉजिटिव और 27361 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली| स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अहमदाबाद में 99 नए केसों के साथ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 1101 हो गई है| वहीं वडोदरा में 180, सूरत में 242, राजकोट में 36, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरुच में 23, गांधीनगर में 17, पाटन में 15, पंचमहल में 9, बनासकांठा में 10, नर्मदा में 12, छोटाउदेपुर में 7, कच्छ में 4, मेहसाणा में 5, बोटाद में 5, पोरबंदर में 3, दाहोद में 3, गिर सोमनाथ में 2, खेडा में 2, जामनगर में 1, मोरबी में 1, साबरकांठा में 2, अरवल्ली में 1 और महीसागर जिले में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 2 केस दर्ज हुए हैं| PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here