गांवो की योजनाएं बनाते समय किसानों की भी भागीदारी हो : राम नरेश यादव

0
31

आई.एन.वी.सी,,
लखनऊ,,
मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने कहा कि ग्राम विकास औ किसानों के लिए योजनाएं गांव स्तर पर बननी चाहिये और उसमें किसानों की इच्छा के अनुरूप भागीदारी भी होनी चाहिये जिससे वह योेजनाएं लंबे समय तक उपयेागी और टिकाऊ हांें सके और किसानों के लिए लाभकारी भी हो सकें। श्री यादव आज राय उमा नाथ बली के जयशंकर प्रसाद सभागार ेमें सुल्तानपुर के हनुमान गंज स्थित रिवार्ड स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर डा. एच आर यादव की पांच पुस्तकों का विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि किसानों और गांव के विकास की योजनाएं देश स्तर पर बनायी जाती है और योजनाएं बनाने वाले किसानो की इच्छा एवं भावनाओं को शामिल नही करते जिससे यह योजनाएं किसानों के लिए लाभकारी नही हो पाती है और अनुपयोगी होकर निष्क्रिय होकर खत्म हो जाती है। श्री यादव ने कहा कि यदि किसानों की भागीदारी इन योेजनाओं को बनाने में होगी तो किसान उन योजनाओं से जुड़ेगे और उसका लाभ उठा सकेगें। इससे देश का विकास भी होगा। श्री यादव ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होने बंजर एवं अनुपयेागी जमीन भ्ूाामि हीन किसानो को देने की योजना प्रारम्भ की थी। जिसका लाभ कियानों को मिला था। श्री यादव ने कहा कि शहरेा में योजनाएं बनाने वाले जो योजनाएं बनाते हैं उसमें से 15 प्रतिशत ही किसान उनका लाभ उठा पाते हैं। श्री यादव ने डा. एच आर यादव की पुस्तकों की प्रंश्ंासा करते हुए कहा कि इन पुस्तकों में पर्यावरण , आर्थिक स्थिति और ग्राम सूचना से सम्बन्धित जानकारी किसानों के लिए दी गयी है। साथ ही पर्यावरण सुुुुधार पर विशेष जोर दिया गया है। यह प्रयास सराहनीय है यह जानकारी किसानों और नीति बनाने वालों के लिए लाभकारी होगी। इससे ग्रामों से नवयुवकों का पलायन रूकेगा और नवयुवकों को रोजगार मिलेगा । यह पुस्तके ग्राम पंचायतों के लिए भी उपयोगी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कन्सेप्ट पब्लिशिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अशोक मित्तल ने कहा कि वह डा. एच आर यादव की पुस्तकेां को 1985 से प्रकाशित कर रहे हैं ।यह पुस्तकें जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लिखी गयी हैं और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध करने वालों और योेजनाएं बनाने के लिए उपयोगी हेैं। श्री मित्तल ने कहा कि यदि सरकार सस्ता कागज उपलब्ध कराए तो वह हिन्दी में यह पुस्तके निकालना चाहेगें जिससे वह पंचायतों मे पुरूषों और महिलाओं के लिए उपयोगी हो सकेंगी। डा. एच आर यादव ने अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया। राज्यपाल ने विलेज इन्फारमेशन सिस्टम वाल्यूम एक , इनोवेशन आफ इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड इन्फारमेशन सिस्टम , वेस्ट लैंड डेवलेपमेंट वाल्यूम एक और वेस्ट लैंड डेवलेपमेंट वाल्यूम दो एवं वेस्ट लैंड डेवलेपमेंट वाल्यूम तीन का विमोचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here